बिजनौर के चांदपुर में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित एसडीएम चांदपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन में सांसद कल्याण बनर्जी के विरुद्ध दण्डनात्मक कार्यवाही व सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध संसदीय कार्यवाही की मांग की गई है । ज्ञापन में कहा गया है कि टीएमसी सांसद द्वारा उनकी मिमिक्री करने से अधिवक्ता समाज किसान समाज और जाट समाज को भारी ठेस पहुंची है।
दरअसल हरिश्वर सिंह एडवोकेट संयोजक भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ विधानसभा चांदपुर के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम चांदपुर को सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा लोकतंत्र के मंदिर संसद परिसर में सार्वजनिक रूप से उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ की नकल उतारने और अशोभनीय टिप्पणी करते हुए मिमिक्री करने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और सांसद राहुल गांधी द्वारा इस अशोभनीय व्यवहार का साक्षी होना वह वीडियो को रिकॉर्ड करना निंदनीय कार्य है जिससे किसान व जाट समाज और अधिवक्ता समाज में रोष है। टीएमसी सांसद के इस अशोभनीय व अलोकतांत्रिक व्यवहार का संज्ञान लेते हुए लोकसभा से उनकी सदस्यता निरस्त की जाए तथा उनके विरुद्ध दण्डनात्मक कार्रवाई की जाए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कार्य अमर्यादित है उनके विरोध संसदीय कार्यवाही की जाए उक्त घटना से जाट समाज व किसान समाज एवं अधिवक्ता समाज को ठेस पहुंची है । इसके विरोध स्वरूप अधिवक्ता गण जसवीर सिंह एडवोकेट सहसंयोजक विधि प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चांदपुर, सोमपाल सिंह अहलावत अध्यक्ष सीनियर बार एसोसिएशन चांदपुर ,वीरेंद्र तोमर, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह, समर सिंह राणा ,राकेश कुमार ,चौधरी राजवीर सिंह, समरपाल सिंह, विशाल कुमार, बागेश्वर सिंह, विकास कुमार उर्फ मोनू ,आदेश पाल, नरेश कुमार, आर्य हेमंत कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट मौ०इमरान अंसारी बिजनौर