बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचे सीओ चांदपुर भरत सोनकर व थाना प्रभारी निरीक्षक नूरपुर रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
दरअसल घटना बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर नूरपुर थाना क्षेत्र की है जहां गांव राजा का ताजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे इलाके में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार राजा का ताजपुर के मोहल्ला खद्दर बाज़ार में एक विवाहिता की शादी लगभग तीन साल पहले हुई थी तभी से ही सुसराल वाले परेशान करते थे बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई।वही परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतु भेजा गया है मृतका के पिता नसीम अहमद निवासी ग्राम मझेड़ा शकरु थाना नगीना ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री फरहीन परवीन का विवाह 23 मई 2021 को ताजपुर के निवासी कमर आलम उर्फ कम्मू के पुत्र शहजाद उर्फ सोनू से हुआ था।पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष दहेज के लिये उसे प्रताड़ित करते रहते थे। इसी विवाद में बीती रात उसकी हत्या कर दी गई तथा उन्हें सूचना तक नही दी। घटना की सूचना मिलने पर सी ओ चांदपुर भरत सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव वशिष्ठ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका के शव को सीलकर पी एम के लिए बिजनौर भिजवाया गया है । पुलिस मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा करने की कवायद में जुट गई है।
रिपोर्ट मौ०इमरान अंसारी बिजनौर