लोकसभा चुनाव 2024 में जिस भी प्रदेश की बात करे तो हर पार्टी जनता को खुश करने के वाई कर रही है ऐसे ही देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश झा ही ८० सीटों पर हर पार्टी की निगाहे तिकी हुई है तो वही पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव कैसे पींछे रह सकते है यादव अखिलेश यादव ने कहा, लोगों का कर्ज माफ हुआ, लेकिन किसानों का कर्ज नहीं माफ हुआ। ‘5 हजार करोड़ वाला कर्ज माफ हुआ,किसान का कर्ज नहीं माफ हुआ’। उन्होंने कहा, सरकार आने पर सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, बीजेपी बहुत पीछे छूट चुकी है। वह अपनी उपलब्धियां भी नहीं बता पा रही। अब भाजपा के पास जनता को बताने का और रिछाने का क्या ही बचा है
अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी की हर बात झूठी साबित हुई है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। बल्कि किसानों की लागत को ही दोगुना कर दिया। 3 काले कानून पास होने पर किसानों की जमीन भी उनके हाथों से चली जाती है
सपा प्रमुख ने कहा, बीजेपी सरकार में सभी परीक्षाएं लीक हुई हैं। इस सरकार में 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए। अग्निवीर नौकरी में कोई सुविधाएं नहीं मिलेंगी। ये चार साल की नौकरी कभी स्वीकार नहीं करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा अगर बीजेपी दोबारा आएगी तो पुलिस की नौकरी भी 3 साल की हो जाएगी। उन्होंने कहा, सरकार आने पर अग्निवीर नौकरी को खत्म ही न कर दे अखिलेश यादव ने जनता के कई मुद्दों को उठाया और अगर उनकी सरकार आती है तो जनता को किये हुए वादों को पूरा करने का दावा भी किया