राजनीती को हमेशा से फ़िल्मी सितारों की ज़रूरत पड़ती रही है नेता तो अभिनेता होते ही है और अभिनेता भी नेता बनंना चाहते है लेकिन कभी कभी बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया की ‘कंगना रनौत राजनीति में उतरी हैं. मंडी लोकसभा सीट से भाजपा ने टिकट दिया है. जब उनकी उम्मीदवारी घोषित हुई तो कुछ लोगों ने यह कहकर आलोचना की कि फिल्में न चलने से वह राजनीति में आई हैं. हालांकि कंगना ने आलोचकों को करारा जवाब दिया. अब उन्होंने खुद को अमिताभ बच्चन के बराबरी में लाकर खड़ा कर दिया है कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा होने से पहले तक मंडी से भाजपा कैंडिडेट और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की ही चर्चा थी. वीडियो और तस्वीरें सुर्खियां बन रही थीं लेकिन अब उनके बयानों पर लोग खिंचाई करने लगे हैं. कंगना के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि लोगो ने उनको ट्रोल किया है सोशल मीडिया पर हाल में ऐसे दो वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बाद खुद को दूसरी सबसे ज्यादा लोकप्रिय शख्सियत बता दिया, जिसे पूरे देश में सम्मान मिलता है. उनके इस बयान पर खूब किरकिरी हो रही है. कुछ लोगों ने यहां तक लिख दिया कि सिर्फ भाषण देने से राजनीति नहीं चलती. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर चुनाव 1 जून को है. कंगना का वीडियो देखने से पहले बिग बी का वीडियो देखिए. हर रविवार को लोग उनके घर के बाहर कुछ इस तरह जमा होते हैं. खुद का मज़ाक उड़वाने में कंगना आगे निकल गई जिन्होंने अपने आप को अमिताभ बच्चन के बाद सबसे फेमस सितारा बता दिया