बिजनौर के चांदपुर में किसान मजदूर मंच द्वारा किसान महासभा का आयोजन किया गया। किसान महासभा ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया है ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। भाकियू हिंद के नेता बिजली विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न पर उग्र दिखे।भाकियू हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले अगर बिजली विभाग के किसी अफसर ने बिना नोटिस दिए किसी का कनेक्शन काटा तो मैं उसे उलटाकर खंबे पर टांग दूंगा।
दरअसल मामला बिजनौर जिले के चांदपुर का है जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आज तहसील परिसर में किसान मजदूर मंच द्वारा किसान महासभा का आयोजन किया गया था जिसमें भाकियू हिंद, भाकियू प्रधान, भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन व किसान सैना अराजनैतिक से जुड़े लोग शामिल हुए। किसानों ने तहसील परिसर में कई घंटे धरना-प्रदर्शन किया जिसके बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कर मुख्यमंत्री से 11 सूत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग की है। किसानों को संबोधित करते किसान सैना अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार बोले हमारा संगठन अराजनैतिक है हमें पार्टियों की बात नहीं करनी है किसानों की बात करनी है किसानों के लिए संघर्ष करना है सरकार में कोई भी पार्टी आए हमें हमारे किसानों की बात करनी है हमनें पहले ही एलआईयू के माध्यम से बता दिया था एसडीएम साहब को ज्ञापन लेने पहुंचना चाहिए वह आएं नहीं तो हम उनके पासा जाकर ज्ञापन देने का काम करेंगे। भाकियू हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी साजिद अली ने सभा को संबोधित करते कहां कि मैं बिजली विभाग को बताना चाहता हूं अगर बिना नोटिस दिए किसी का कनेक्शन काटा दिया तो मैं उसे उलटाकर खंबे पर टांग दूंगा। किसान का पेमेंट नही मिल रहा तो वो बिल कैसे जमा करेंगे। बिल 5 हजार से अधिक हो तो नोटिस देकर कार्यवाही करें। बिजनौर में गुलदार का बहुत आतंक है मैं एलआईयू के माध्यम से डीएफओ बिजनौर को सूचित करना चाहता हूं अगर एक हफ्ते के अंदर अंदर सारे गुलदार ना पकड़े तो गुलदार पकड़कर डीएफओ को मैं गुलदार के सामने डालूंगा। गुलदार ने किसान का नगीने में बढ़ापुर में नजीबाबाद में चांदपुर में शिकार कर लिया गुलदारों को पकड़े नही तो भाकियू हिंद, भाकियू किसान सैना ऐसे अधिकारियों का इलाज करने का काम करेगी। एसडीएम साहब आवारा पशुओं को पकड़वाएं यह किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसान महासभा ने एसडीएम की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।