भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र में मासूम को शिकार बनाने वाले डॉग्स को लेकर नगर निगम का अमला सक्रिय हो गया है। जिसके तहत शनिवार को निगम अमले ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 52 डॉग्स को पकड़ा। शनिवार को डॉग स्क्वाड टीम मीनाल कालोनी में स्ट्रीट डॉग को पकड़ने की कार्यवाही के दौरान स्थानीय पेट लवर्स के द्वारा कार्यवाही का विरोध करते हुए हंगामा किया। निगम अमले के साथ बदसलूकी भी की।डॉग लवर्स का कहना था कि लोग स्वंय ही अपने बच्चो की सुरक्षा करे।कार्यवाही के दौरान बहुत देर तक हंगामा चलता रहा जिससे निगम अमले को बहुत मुश्किलें उठानी पड़ी।जिस पर निगम अमले ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।वही एसीपी अक्षय चोधरी ने बतया की नगर निगम की टीम के साथ बदसलूकी ओर कार्यवाही में अडचन डालने को लेकर शासकीय काम मद बाधा डालने को लेकर 5 लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई है अभी किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।कुत्तों के काटने से मासूम की मौत के मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
Report_ प्रेरणा गौतम