Thu. Nov 21st, 2024
PM मोदी ने ली बीजेपी सांसद की चुटकी शिल्पकार से बात करते हुए मोदी ने कह दी ये बातPM मोदी ने ली बीजेपी सांसद की चुटकी शिल्पकार से बात करते हुए मोदी ने कह दी ये बात

पीएम मोदी का मज़ाकिया अंदाज़ सभी को भा रहा है | इस गर्म सियासत में भी पीएम मोदी बड़े कूल नज़र आ रहे हैं | विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिल्पकारों से वर्चुअल सवांद के दौरान पीएम मोदी ने शिल्पकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन की चुटकी ली | जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | दरअसल, पीएम मोदी ने बीते दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टेराकोटा शिल्पकार लक्ष्मीचंद से करीब 12 मिनट तक बातचीत की | पीएम ने सरकार की योजनाओं और उनके लाभ को लेकर चर्चा की | इस दौरान पीएम मोदी ने शिल्पकार से गारंटी वाली गाड़ी को लेकर फीडबैक लिया | पीएम ने पूछा- लक्ष्मी जी आपके गांव में गारंटी वाली गाड़ी आई तो उसका कैसा स्वागत हुआ, कार्यक्रम कैसा होता है?  जिसपर लक्ष्मीचंद थोड़े देर के लिए शांत हो गए, उन्हें सवाल सही से सुनाई नहीं दिया था | जिसपर रवि किशन ने लक्ष्मीचंद को कान में कुछ बताया | जिसे देख पीएम मोदी ने चुटकी भरे अंदाज में कहा- रवि किशन की तरफ देखकर मत बोलिये | आपको जैसा महसूस हुआ वह बताइए, सच-सच बताइए, उनको बुरा लगे तो बुरा लगे | पीएम की बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और रवि किशन भी हाथ जोड़कर मुस्कुरा उठे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हुनरमंद लोगों को आधुनिक टूल्स और ट्रेनिंग देना है | आपके बलवान और सशक्त होने से भारत दुनिया में छा जाएगा | इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्मी प्रजापति से पूछा कि पहले की सरकारों और डबल इंजन की सरकार की योजनाओं के लाभ में क्या फर्क दिखाई देता है? जवाब में लक्ष्मी प्रजापति ने बताया कि अब समाचार पत्रों, टीवी और अधिकारियों के माध्यम से नई और पुरानी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं | पहले योजनाओं के बारे में जानकारी ही नहीं हो पाती थी | आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि इंसान की ताकत कंप्यूटर से करोड़ों गुना बड़ी है | आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में लोगों को बताएं | लक्ष्मी प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत टूलकिट और आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाता है | पीएम मोदी ने हामी भरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य आप जैसे लोगों को आधुनिक टूल्स और ट्रेनिंग देना है | आप जैसे लोगों के बलवान, सामर्थ्यवान और सशक्त होने से हम दुनिया में छा जाएंगे | बात तो बिलकुल सत्य है क्योंकि भारत पर मालदीव की अभद्र टिप्पड़ियों के कारण जो उसका नुकसान हुआ है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की अब भारत सोने की चिड़िया ही नहीं बल्कि पूरा खरा सोने की खान है | पीएम मोदी के इस वर्चुअल सवांद से लोगों में कितना असर होगा या हुआ है ये तो जनता जनार्दन तय करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *