फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिदेव मन्दिर के निकट जलेसर रोड़ पर किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं व वृद्ध माताओं को नगर निगम फिरोजाबाद की महापौर श्रीमती कामिनी राठौर तथा विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार विजेता उप्र सरकार व कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया और कोमल फाउंडेशन की निर्देशिका श्रीमती नीतू राजौरिया द्वारा कम्बल वितरण किये गये। कम्बल पाकर सभी जरूरतमंद महिलाओं व वृद्ध माताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में नगर निगम फिरोजाबाद की महापौर श्रीमती कामिनी राठौर ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब, असहायों तथा जरूरतमंद लोगों की मदद व सेवा करें। ठिठुरन भरी सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता। गरीब व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण करना एक बेहतर और परोपकारी कार्य है तथा ठिठुरन भरी सर्दी से बचाव के लिए कोमल फाउंडेशन और इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं व वृद्ध माताओं को कम्बल वितरण कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
इस कार्य के लिए संस्था के समस्त पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार विजेता उप्र सरकार व कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमारी संस्था हमेशा प्रतिबद्ध है तथा कोमल फाउंडेशन इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से विगत कई वर्षों से सर्दी से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को निरंतर कम्बल वितरण करती आ रही है और आगे भी यह सेवा जारी रहेगी कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन की निर्देशिका श्रीमती नीतू राजौरिया, ताजसेवा समिति के अध्यक्ष सलीम भाई, समाजसेवी नाजिम भाई, मां कामाख्या देवी एवं बाबा खाटू श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रदीप कुमार, समाजसेवी सत्यराम टेलर्स, कोमल फाउंडेशन की वॉलिंटियर टीना राठौर, शालू कुमारी, संदीप कुमार, साहिल कुमार, छोटू, आदित्य कुमार एवं आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट