Thu. Nov 21st, 2024

झाबुआ (मध्यप्रदेश) कोविड के नए वैरिएंट को लेकर अस्पतालों में सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने के जारी हुआ अलर्ट, मॉकड्रील के साथ संसाधनों को दुरूस्त रखने के स्वास्थ्य विभाग को मिले निर्देश
एंकर- देश के तीन राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट के 21 मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के स्वास्थ्य संस्थाओं को अलर्ट रहने के निर्देश दिये है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी प्रदेश सरकारों को सरकारी अस्पतालों में सुविधााओं को दुरूस्त किये जाने के साथ समय-समय पर मॉकड्रील कर तैयारियों को पुख्ता किये जाने को कहा है। दरअसल, कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 के देश के 3 राज्यों में 21 मामले सामने आ चुके है जिसमें गोवा में 19, केरल और गोवा में 1-1 मामला सामने आया है। हांलाकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के इस वैरिएंट से खतरा कम होने की बात कहते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है। डब्ल्यूएचओ के इन्हे निर्देशों के बाद हमने जिला अस्पताल में सुविधाओं और संसाधनों का रिएलिटी चेक किया। प्रदेश सरकार से मिले निर्दशों और डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद जिला अस्पताल में सुविधा और संसाधनों के इंतेज़ामात माकूल निकले। आईसीयू वार्ड में सुविधाएं पूरी थी और आक्सीजन प्लांट काम कर रहा था। वही इमरजेंसी को लेकर एम्बूलेंस में भी सुविधाएं पूरी दिखाई दी। जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैयारियां पूरी होने और हर परिस्थति से निपटने का दावा किया जा रहा है।

रिपोर्टर – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *