स्टार प्लस के फेमस शो टीवी सीरियल दिया और बाती में आरजू राठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्राची तेहलान के साथ रोहिणी इलाके में बदसलूकी के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.बताया जा रहा है कि घटना के समय चारों आरोपी नशे की हालत में थे.

जानकारी के अनुसार, टीवी सीरियल दिया और बाती में आरजू राठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्राची तेहलान के साथ रोहिणी इलाके में बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.शराब के नशे में धुत कार सवार चार युवकों ने एक्ट्रेस की कार का पीछा किया और अपार्टमेंट पहुंचने पर एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज भी की.

प्राची की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस की ओर से कराई गई मेडिकल जांच में चारों आरोपियों के शराब पीने की पुष्टि हुई है.पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पीतमपुरा निवासी कशिश मदान, आशीष, अक्षय कपूर और चिराग बुद्धिराज हैं.

आरोपियों की कार को जब्त कर लिया गया है.पुलिस को दी शिकायत में अभिनेत्री प्राची तेहलान ने कहा कि वे पति रोहित सरोहा के साथ रोहिणी सेक्टर-14 में रहती हैं.आपको बतायें कि प्राची तेहलान राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबाल खिलाड़ी रह चुकी हैं.देर रात प्राची अपने पति के साथ रूपनगर में रहने वाले अपने मामा के घर से लौट रही थीं तभी 4 कार सवार युवकों ने पहले तो उनकी गाड़ी का पीछा किया और पीतमपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल के पास उनकी कार के आगे अपनी कार लगा दी.

काफी देर तक हार्न बजाने के बावजूद उन्होंने कार नहीं हटाई.एक्ट्रेस के पति ने गाड़ी को किसी तरह से कार के बगल में से निकालते हुए अपनी गाड़ी को जैसे ही आगे बढ़ाई तो फिर से कार सवार युवकों ने उनकी कार का काफी दूर तक पीछा किया.

एक्ट्रेस ने बताया कि वे अपने अपार्टमेंट में पहुंचीं तो चारों युवक अंदर घुस गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे.मेरे पति ने जब इसका विरोध किया तो वो लोग हम दोनों से गाली-गलौज करने लगे.प्राची ने बताया कि आरोपी 6 किमी से उनका पीछा कर रहे थे.वे उन्हें घर नहीं जाने देने की बात कह रहे थे.

Leave a Reply
View Comments