शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने टीवी एक्ट्रेस से की बदसलूकी पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

My Bharat News - Article

स्टार प्लस के फेमस शो टीवी सीरियल दिया और बाती में आरजू राठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्राची तेहलान के साथ रोहिणी इलाके में बदसलूकी के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.बताया जा रहा है कि घटना के समय चारों आरोपी नशे की हालत में थे.

My Bharat News - Article 98ब
प्राची तेहलान दिया और बाती हम की अभिनेत्री

जानकारी के अनुसार, टीवी सीरियल दिया और बाती  में आरजू राठी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्राची तेहलान के साथ रोहिणी इलाके में बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.शराब के नशे में धुत कार सवार चार युवकों ने एक्ट्रेस की कार का पीछा किया और अपार्टमेंट पहुंचने पर एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज भी की.

My Bharat News - Article
प्राची तेहलान

प्राची की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस की ओर से कराई गई मेडिकल जांच में चारों आरोपियों के शराब पीने की पुष्टि हुई है.पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पीतमपुरा निवासी कशिश मदान, आशीष, अक्षय कपूर और चिराग बुद्धिराज हैं.

My Bharat News - Article
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों की कार को जब्त कर लिया गया है.पुलिस को दी शिकायत में अभिनेत्री प्राची तेहलान ने कहा कि वे पति रोहित सरोहा के साथ रोहिणी सेक्टर-14 में रहती हैं.आपको बतायें कि प्राची तेहलान राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबाल खिलाड़ी रह चुकी हैं.देर रात प्राची अपने पति के साथ रूपनगर में रहने वाले अपने मामा के घर से लौट रही थीं तभी 4 कार सवार युवकों ने पहले तो उनकी गाड़ी का पीछा किया और पीतमपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल के पास उनकी कार के आगे अपनी कार लगा दी.

My Bharat News - Article
आधी रात को शराबियों ने एक्ट्रेस की गाड़ी का काफी देर तक किया पीछा

काफी देर तक हार्न बजाने के बावजूद उन्होंने कार नहीं हटाई.एक्ट्रेस के पति ने गाड़ी को किसी तरह से कार के बगल में से निकालते हुए अपनी गाड़ी को जैसे ही आगे बढ़ाई तो फिर से कार सवार युवकों ने उनकी कार का काफी दूर तक पीछा किया.

My Bharat News - Article
टीवी एक्ट्रेस प्राची तेहलान

एक्ट्रेस ने बताया कि वे अपने अपार्टमेंट में पहुंचीं तो चारों युवक अंदर घुस गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे.मेरे पति ने जब इसका विरोध किया तो वो लोग हम दोनों से गाली-गलौज करने लगे.प्राची ने बताया कि आरोपी 6 किमी से उनका पीछा कर रहे थे.वे उन्हें घर नहीं जाने देने की बात कह रहे थे.

My Bharat News - Article
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया है गिरफ्तार