जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी अजय को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. अब दिल्ली पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है और दोनों के बयानों को क्रॉस चेक भी किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सुशील कुमार और उसके साथी अजय से करीब 4 घंटे पूछताछ की. पकड़े गये दोनों आरोपी दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में इस समय पुलिस रिमांड पर हैं.

पुलिस की हिरासत में सुशील कुमार ने पूरी रात जागकर बिताई और यहां तक कि उसने खाना खाने से भी मना कर दिया. वह रात में भी कई बार रोता रहा. पुलिस के अनुसार, सुशील को तड़के दो घंटे के लिए नींद आई थी, लेकिन सुबह कानूनी प्रक्रिया के लिए उसे जगा दिया गया. उठने के बाद सुशील कुमार ने योग और ध्यान किया. वहीं सुशील का साथी अजय पुलिस हिरासत में शांत होकर बैठा था और उसने खाना भी खाया.

सुशील कुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि वह सागर धनखड़ को सिर्फ डराना चाहता था, इसलिए पिटाई की और डराने के लिए ही हथियार लेकर गया था. इसके साथ ही इस घटना का खौफ पैदा करने के लिए वीडियो बनवाया था. सुशील ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद भी वह छत्रसाल स्टेडिय में था, लेकिन सागर की मौत की सूचना मिलने के बाद वह भाग गया.

इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम ले गई और क्राइम सीन को रिक्रिएट किया. पुलिस की टीम सुशील के साथ करीब 1 घंटे तक छत्रसाल स्टेडियम में रही और इस दौरान क्राइम ब्रांच ने सुशील से पूछा कि किस रास्ते से सागर और उसके साथी को किडनैप कर लाया गया था और फिर किस जगह पर उसको पीटा गया.

पुलिस के अनुसार सुशील कुमार को अपनी गलती का अहसास हो रहा है और उसे अपने किए पर पछतावा हो रहा है कि वो वारदात वाले दिन छत्रसाल स्टेडियम क्यों चला गया. वह अफसोस कर रहा है कि वो उस रात वहां नहीं जाता तो ये घटना होती ही नहीं. इसके साथ ही उसे अपने रेसलिंग करियर की भी अब चिंता सता रही है.
Leave a Reply
View Comments