दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मे हाल ही मे शामिल हुए टेस्ला कंपनी के मालिक व स्पेस फर्म स्पेस एक्स के फाउंडर एलॉन मस्क ने ट्वीट करके लिखा है ‘यूज सिग्नल’. उन्होंने लोगों से अपील की है Signal यूज करें.

आपको बतायें कि Signal एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जो दुनिया का सबसे सिक्योर एप माना जाता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एलॉन मस्क ने ये ट्वीट ऐसे समय किया है जब पिछले कुछ दिनों मे अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करके WhatsApp सुर्खियों में है.

लोगों के अनुसार WhatsApp की शुरुआत जिन दो लोगों ने की थी उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वॉट्सऐप का बिजनेस मॉडल भी विज्ञापन हो जाएगा और प्राइवेसी में इस कदर सेंध लग जाएगी.

दिलचस्प है कि एलॉन मस्क ने जिस सिग्नल को यूज करने को लेकर लोगों से अपील की है उसमें WhatsApp के ही को फाउंडर का पैसा लगा है जिनका झुकाव प्राइवेसी की तरफ है. आपको बता दें कि एलॉन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में टॉप पर रहे ऐमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है और अब वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं.
Leave a Reply
View Comments