कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही आइवरमेक्टीन मेडिसिन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी

My Bharat News - Article 69
मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है दरअसल ये चेतावनी डब्ल्यूएचओ ने उस समय जारी की है जब देश में लगातार कोरोना के कई केस सामने आ रहे हैं और मौतों में भी तेजी देखी जा रही है.

My Bharat News - Article 56
भारत में कोरोना के मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भारत में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही आइवरमेक्टिन मेडिसिन को लेकर चेतावनी दी गई है. WHO ने कहा है कि आइवरमेक्टिन पैरासिटिक संक्रमण में खाई जाने वाली दवाई है. इसका इस्तेमाल कोविड मरीजों के इलाज में हो रहा है.

My Bharat News - Article 43
कोरोना के इलाज में आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल को लेकर जारी की गई है चेतावनी

WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने एक ट्वीट कर कहा कि, किसी भी नई बीमारी के लिए इस्तेमाल हो रही दवाइयों की सुरक्षा और प्रभावकारिता जरूरी होती है. WHO क्लीनिकल ट्रायल के इतर कोविड के इलाज में आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल के खिलाफ है.

My Bharat News - Article 211
WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट कर दी है चेतावनी

डॉक्टर स्वामीनाथन का ये ट्वीट तब आया है, जब एक दिन पहले ही गोवा ने आइवरमेक्टिन को कोविड के इलाज में सभी वयस्कों को दी जाने वाली दवा के रूप में मंजूरी दी है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम, इटली, स्पेन और जापान के एक्सपर्ट पैनल्स की ओर से ‘मृत्यु दर में कमी, रिकवरी टाइम में तेजी और संक्रमण से मुक्ति के अहम प्रमाण दिखने के बाद’ मंजूरी मिली है, जिसके बाद इसे इलाज में हरी झंडी दिखाई दी गई है. गोवा में 18 साल से ऊपर के सभी मरीजों को पांच दिन तक रोज 12mg की आइवरमेक्टिन दिया जाएगा.

My Bharat News - Article 11
डॉ.सौम्या स्वामीनाथन ने आइवरमेक्टिन को पैरासिटिक संक्रमण में खाई जाने वाली दवाई बताया है

आपको ये जानकर हैरत होगी कि ये दूसरी बार है जब WHO ने आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल को लेकर पिछले दो महीनों में चेतावनी दी है. इससे पहले मार्च में भी WHO ने कहा था कि ‘इसकी बहुत कम निश्चितता है कि इस दवा से बीमारी से मौत या फिर अस्पतालों में भर्ती होने की दर में कमी आती हो. कोविड-19 के इलाज में इसके एक्शन को लेकर हमें बहुत भरोसेमंद सबूत नहीं मिला है.