भारी बर्फबारी,शीतलहर और ठंड की वजह से कश्मीर में इन दिनों जन जीवन प्रभावित हो गया है.सर्दी का सितम इन दिनों अपने चरम सीमा पर है जिसके चलते श्रीनगर की मशहूर डल झील जमकर बर्फ बन गई है.कश्मीर में हो रही पिछले कई दिनों की सर्दी ने अपने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और गुरुवार के बीच की रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो 1991 के बाद अभी तक सबसे कम है. आपको बता दें कि 1991 में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

कश्मीर घाटी का गेटवे टाउन कहलाने वाले काजीगुंड में भी माइनस 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माइनस 6.3 डिग्री और कोकेरान्ग में माइनस 10.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.बढती हुई सर्दी से एक तरफ जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं तापमान में लगातार भारी गिरावट के चलते सभी जगह पानी बर्फ बन चुका है.शहर भर में वाटर सप्लाय सिस्टम इन दिनों ध्वस्त हो चुका है.शहर की सड़कों पर हर तरफ बर्फ की मोटी-मोटी चादर बिछी हुई नजर आ रही हैं.

पहलगाम, जो दक्षिण कश्मीर में है और जहां अमरनाथ यात्रा का बेस कैम्प है, वहां पिछली रात का न्यूनतम तापमान माइनस 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात के न्यूनतम तापमान माइनस 11.7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक गुलमर्ग में इन दिनों माइनस 7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले वहां माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

Leave a Reply
View Comments