जब रिंग मे अंडरटेकर ने बताया अपना नाम..

My Bharat News - Article WWE

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.ये वीडियो एक मीम है और इस मीम को अमिताभ की फिल्म अग्निपथ के डायलॉग पर बनाया गया है.लेकिन वीडियो की खास बात ये है कि वीडियो को WWE के सुपरस्टार रेस्लर अंडरटेकर पर बनाया गया है जिसमे अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच जुबानी जंग होती नजर आ रही है.

My Bharat News - Article GOLD
UNDERTAKER GOLDBERG WWE RING

आपको बता दें कि अंडरटेकर और गोल्डबर्ग WWE के रिंग में हैं,और जब गोल्डबर्ग रेस्लर अंडरटेकर से उनका नाम पूछते हैं तो वह फिल्म अग्निपथ का डायलॉग बोलते हुए अपना नाम विजय दीनानाथ चौहान बताते हैं.अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि नाम “विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम… ” अमिताभ बच्चन की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सीताबो’ में नजर आए थे, जिसमें आयुष्मान खुराना भी थे. फिल्म इसी साल कोविड 19 के समय जून में अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई थी और इसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला था. 

वहीं अगर अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्मों की बात करें तो अभिनेता अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र है जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आएंगे और फिल्म शहर जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे साथ ही वो स्पोर्ट्स ड्रामा झुंड में भी नजर आएंगे. बिग बी, अजय देवगन के साथ मयडे में भी नजर आने वाले हैं इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन खुद करेंगे. और इसमें रकुल प्रीत सिंह भी होंगी.साथ ही इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 12 वें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं. 

My Bharat News - Article KBC
KBC AMITABH BACHHAN