सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है…जिसमें उनकी वाइफ शिल्पा शेट्टी उन्हें झाड़ू मारने को कहती है तो बदले में राज कुंद्रा कुछ ऐसा करते हैं कि शिल्पा शेट्टी गुस्से में आकर अपने पति को पकड़ने के लिए दौड़ लगा देती हैं.

बॉलीवुड कपल राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव नजर आते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ फोटो और वीडियो भी शेयर करते हुए दिखाई देते हैं. उनका एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी अपने पति से झाड़ू मारने को कहती हैं.
बदले में राज कुंद्रा कुछ ऐसा कर देते हैं कि एक्ट्रेस गुस्से से लाल-पीली हो जाती हैं. इस वीडियो को खुद राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस पति को खाली बैठा देख उनसे कहती हैं, “ए जानू चल झाड़ू मार. वहीं, राज कुंद्रा कहते हैं,मैं नहीं मारूंगा, राज कुंद्रा के मना करने पर शिल्पा शेट्टी जबरदस्ती उसने झाड़ू मारने को कहती हैं.
ऐसे में राज कुंद्रा कहते हैं,तुम बोल रहे हो, सिर्फ इसीलिए मार रहा हूं. इसके बाद जैसे ही शिल्पा शेट्टी पीछे मुड़ जाती हैं तो वहीं राज कुंद्रा उन्हें झाड़ू से मारकर वहां से फरार हो जाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, लॉकडाउन शुरू हो चुका है और घर से दोबारा काम कर रहे हैं. भगवान कृप्या हमारी मदद करो..
Leave a Reply
View Comments