बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री व टीवी के कलाकारों पर लगातार ड्रग्स लेने की बात सामने आती रही है जिसमें से मशहूर कॉमेडियन व द कपिल शर्मा शो से फेमस हुई भारती सिंह पर भी ड्रग्स लेने की बात कही गई थी जिसके बाद ही एनसीबी ने भारती सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था.

कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कैमरे के सामने जब अजीबो गरीब हरकत करती हुई नजर आयीं तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.कॉमेडियन भारती सिंह की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और वो हर वक्त मस्ती के मूड में नजर आती हैं.आपको बता दें कि भारती सिंह शो में हो या बाहर हमेशा अपने मस्ती भरे अंदाज से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं.
हाल ही में जब राह चलते भारती सिंह की मुलाकात फोटोग्राफर्स से हुई तो वो कॉमेडी के मूड में आ गयी. उन्होंने कैमरामेन को और आसपास के लोगों को खूब हंसाया। उनका ये वीडियो खूब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसे लोगों ने पसंद करने के साथ ही उनकी हरकतें देखकर उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. उनके इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, इसने फिर गांजा फूंका है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि आज भी नशा किया है क्या, साथ में लिखा है कि यह तो मजाक है लेकिन वह बहुत एंटरटेनिंग हैं.
Leave a Reply
View Comments