जब कंगाल पाकिस्तान के विमान को कर लिया गया जब्त,दो दिनों तक जमीन पर सोने को मजबूर हुएं यात्री

My Bharat News - Article
पाकिस्तान एयर लाइन्स का विमान

कंगाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान देश इन दिनों विश्व स्तर पर अपनी साख बचाने के लिए चाहे जितना जोर लगा रहा हो लेकिन कहीं न कहीं हर बार पाकिस्तान की इमरान सरकार को इसका सामना करना ही पड़ जाता है कि देश की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए उन्हें कड़े कदम उठाने पडेंगे.दरअसल पाकिस्तान की सरकारी विमान कंपनी PIA ने मलेशिया में अपने विमान जब्त किए जाने के बाद यात्रियों को न ही खाना दिया गया और न ही रूकने के लिए जगह दी गई.इस दौरान प्लेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को जमीन पर ही सोकर दिन काटना पड़ा.

My Bharat News - Article
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

आपको बता दें कि मलेशिया में पाकिस्तानी विमान को जब्त करने के मामले में एक और खुलासा हुआ कि पाकिस्‍तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइन्‍स के लीज पर लिए गए यात्री विमान को पैसे न चुकाने पर जब्‍त कर लिया गया था.वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस कंपनी ने ये विमान लीज पर दिया था, उसका मालिक भारतीय है.कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर जब विमान को जब्त किया गया उस वक्त विमान में यात्री और चालक दल सवार था.

My Bharat News - Article 8गीर

वहीं इस पूरी घटना पर पाकिस्तान के द नेशन समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस कंपनी ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को ये बोइंग 777 यात्री विमान लीज पर दिया गया था, उसके मालिक और डायरेक्टर भारतीय हैं.पैसे नहीं चुकाने पर विमान को जब्त किया गया है,रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी का दफ्तर दुबई में है जहां भारतीय मूल के कर्मचारी काम करते हैं.वहीं मीडिया में इससे पहले भी ये बात छाई रही थी कि पिछले एक साल में पाकिस्तानी एयरलाइन्स कई बार आलोचना की शिकार हो चुकी है.