कंगाली के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान देश इन दिनों विश्व स्तर पर अपनी साख बचाने के लिए चाहे जितना जोर लगा रहा हो लेकिन कहीं न कहीं हर बार पाकिस्तान की इमरान सरकार को इसका सामना करना ही पड़ जाता है कि देश की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए उन्हें कड़े कदम उठाने पडेंगे.दरअसल पाकिस्तान की सरकारी विमान कंपनी PIA ने मलेशिया में अपने विमान जब्त किए जाने के बाद यात्रियों को न ही खाना दिया गया और न ही रूकने के लिए जगह दी गई.इस दौरान प्लेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को जमीन पर ही सोकर दिन काटना पड़ा.

आपको बता दें कि मलेशिया में पाकिस्तानी विमान को जब्त करने के मामले में एक और खुलासा हुआ कि पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के लीज पर लिए गए यात्री विमान को पैसे न चुकाने पर जब्त कर लिया गया था.वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस कंपनी ने ये विमान लीज पर दिया था, उसका मालिक भारतीय है.कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर जब विमान को जब्त किया गया उस वक्त विमान में यात्री और चालक दल सवार था.

वहीं इस पूरी घटना पर पाकिस्तान के द नेशन समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस कंपनी ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को ये बोइंग 777 यात्री विमान लीज पर दिया गया था, उसके मालिक और डायरेक्टर भारतीय हैं.पैसे नहीं चुकाने पर विमान को जब्त किया गया है,रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी का दफ्तर दुबई में है जहां भारतीय मूल के कर्मचारी काम करते हैं.वहीं मीडिया में इससे पहले भी ये बात छाई रही थी कि पिछले एक साल में पाकिस्तानी एयरलाइन्स कई बार आलोचना की शिकार हो चुकी है.
Leave a Reply
View Comments