भारत-इंग्लैण्ड टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को बाहर बैठाने पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

My Bharat News - Article
रोहित शर्मा को ना खिलाए जाने पर वीरेन्द्र सहवाग ने दिखाया गुस्सा

भारत-इंग्लैण्ड के बीच हो रही टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को टीम में ना लिए जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुस्सा जाहिर किया है.वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि अगर रोहित शर्मा को टीम से बाहर बैठाया जाएगा तो वो अपना टीवी बंद रखेंगे.

My Bharat News - Article
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रोहित शर्मा को मैच में नहीं खिलाए जाने पर बंद रखेंगे वो अपना टीवी

वहीं टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि होने वाले शुरूआत के दो मैचों में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे.इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देने के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सीनियर ओपनर रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा, जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना की जा रही है.

My Bharat News - Article
वीरेन्द्र सहवाग ने पूछा टीम इंडिया के हारने के बाद भी क्या रोहित शर्मा बाहर ही बैठेंगे टीम में

जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी रोहित को टीम में जगह ना देने पर खफा हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 में टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को ओपनिंग के लिए केएल राहुल के साथ भेजा गया था.शिखर धवन इस मैच में फ्लॉप रहे और कुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

My Bharat News - Article
इंग्लैण्ड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शिखर धवन ने सिर्फ 4 रन बनाए

आपको बता दें कि पहले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वे रोहित और राहुल से ही ओपन कराएंगे और शिखर रिजर्व ओपनर रहेंगे.लेकिन पहले मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया.रोहित शर्मा को ना खिलाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग खुश नहीं हैं.

My Bharat News - Article 11 2
पहले टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली हुए शून्य पर आउट

वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि रोहित शर्मा शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन अगर भारत हारता है तो क्या ये रणनीति बनी रहेगी. हार से टीम पर बहुत फर्क पड़ता है.मैं अगर कप्तान होता तो अपनी बेस्ट टीम को उतारता. रोहित शर्मा अगर मौजूद हैं तो उन्हें टीम में रखना चाहिए.मैच के दौरान पब्लिक रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को देखने आती है. मैं खुद उनका फैन हूं. वो नहीं खेलेंगे तो मेरा टीवी बंद रहेगा.

My Bharat News - Article 3 3
पहले टी-20 मैच में भारत को करना पड़ा है हार का सामना