भारत-इंग्लैण्ड के बीच हो रही टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को टीम में ना लिए जाने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुस्सा जाहिर किया है.वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि अगर रोहित शर्मा को टीम से बाहर बैठाया जाएगा तो वो अपना टीवी बंद रखेंगे.

वहीं टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि होने वाले शुरूआत के दो मैचों में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे.इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देने के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सीनियर ओपनर रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा, जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना की जा रही है.

जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी रोहित को टीम में जगह ना देने पर खफा हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 में टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को ओपनिंग के लिए केएल राहुल के साथ भेजा गया था.शिखर धवन इस मैच में फ्लॉप रहे और कुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

आपको बता दें कि पहले मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वे रोहित और राहुल से ही ओपन कराएंगे और शिखर रिजर्व ओपनर रहेंगे.लेकिन पहले मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया.रोहित शर्मा को ना खिलाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग खुश नहीं हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि रोहित शर्मा शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन अगर भारत हारता है तो क्या ये रणनीति बनी रहेगी. हार से टीम पर बहुत फर्क पड़ता है.मैं अगर कप्तान होता तो अपनी बेस्ट टीम को उतारता. रोहित शर्मा अगर मौजूद हैं तो उन्हें टीम में रखना चाहिए.मैच के दौरान पब्लिक रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को देखने आती है. मैं खुद उनका फैन हूं. वो नहीं खेलेंगे तो मेरा टीवी बंद रहेगा.

Leave a Reply
View Comments