बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और एक्ट्रेस एली अवराम का नया वीडियो सॉन्ग हर फन मौला रिलीज हो गया है.हर फन मौला वीडियो सॉन्ग को फिल्म कोई जाने ना के लिए जारी किया गया है.इस गाने की शूटिंग के लिए एली अवराम ने लगातार 5 दिनों तक कड़ी मेहनत की थी.

वहीं अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर आमिर खान ने भी इस गाने को अपना वक्त देते हुए गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस का प्रदर्शन किया है.रिलीज हुए इस वीडियो सॉन्ग में आमिर खान और एली अवराम की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.गाने में एक्ट्रेस एली अवराम अपने बेहतरीन डांस से सभी को चौंका रही हैं.
आपको बता दें कि बता दें आमिर खान ने इस सॉन्ग में अपना लुक खुद डिजाइन किया था, उन्होंने कूल और कैजुअल हिप्स्टर वाइब के साथ एक लुक डिजाइन किया. इस गाने की शूटिंग के दौरान वो काफी मस्ती भरे मूड में नज़र आए. इसकी शूटिंग के लिए आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के शेड्यूल से ब्रेक लेकर जयपुर गए थे.

बॉलीवुड में आमिर खान को अन्य अभिनेताओं से अलग अपने हर प्रोजेक्ट में खुद का एलिमेंट जोड़ने के लिए जाना जाता है. जब उन्होंने गाने का प्लॉट पॉइंट और उद्देश्य समझा, तो उन्होंने खुद इस चिल-कैजुअल, हिप्स्टर लुक का सुझाव दिया, जो स्टैंडआउट करेगा.उन्होंने उसी को रिफाइन किया और अपने दोस्त-निर्देशक अमीन हाजी के साथ इस पर चर्चा की. अमीन हाजी ने इसके लिए अभिनेता और उनकी परफेक्शनिस्ट विजन पर पूरी तरह से भरोसा किया और बिना किसी दो राय के इसके लिए हामी भर दी.

आमिर की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है जिसके लिए अभिनेता अब अपना सारा ध्यान इसी फिल्म के कम्पलीट होने पर लगा रहे हैं, ताकि सिनेमाहॉल में जुटने वाली भीड़ को निराश होकर ना जाना पड़े.
Leave a Reply
View Comments