फिल्म कोई जाने ना का वीडियो सॉन्ग हर फन मौला हुआ रिलीज,गाने में अपने लुक को खुद डिजाइन किया इस अभिनेता ने

My Bharat News - Article 56
आमिर खान और एली अवराम का न्यू सॉन्ग हुआ रिलीज

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और एक्ट्रेस एली अवराम का नया वीडियो सॉन्ग हर फन मौला रिलीज हो गया है.हर फन मौला वीडियो सॉन्ग को फिल्म कोई जाने ना के लिए जारी किया गया है.इस गाने की शूटिंग के लिए एली अवराम ने लगातार 5 दिनों तक कड़ी मेहनत की थी.

My Bharat News - Article
गाने में दिखी दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री

वहीं अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर आमिर खान ने भी इस गाने को अपना वक्त देते हुए गाने में जबरदस्त परफॉर्मेंस का प्रदर्शन किया है.रिलीज हुए इस वीडियो सॉन्ग में आमिर खान और एली अवराम की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.गाने में एक्ट्रेस एली अवराम अपने बेहतरीन डांस से सभी को चौंका रही हैं.

आपको बता दें कि बता दें आमिर खान ने इस सॉन्ग में अपना लुक खुद डिजाइन किया था, उन्होंने कूल और कैजुअल हिप्स्टर वाइब के साथ एक लुक डिजाइन किया. इस गाने की शूटिंग के दौरान वो काफी मस्ती भरे मूड में नज़र आए. इसकी शूटिंग के लिए आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के शेड्यूल से ब्रेक लेकर जयपुर गए थे. 

My Bharat News - Article 053
लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर आमिर खान पहुंचे गाने की शूटिंग में

बॉलीवुड में आमिर खान को अन्य अभिनेताओं से अलग अपने हर प्रोजेक्ट में खुद का एलिमेंट जोड़ने के लिए जाना जाता है. जब उन्होंने गाने का प्लॉट पॉइंट और उद्देश्य समझा, तो उन्होंने खुद इस चिल-कैजुअल, हिप्स्टर लुक का सुझाव दिया, जो स्टैंडआउट करेगा.उन्होंने उसी को रिफाइन किया और अपने दोस्त-निर्देशक अमीन हाजी के साथ इस पर चर्चा की. अमीन हाजी ने इसके लिए अभिनेता और उनकी परफेक्शनिस्ट विजन पर पूरी तरह से भरोसा किया और बिना किसी दो राय के इसके लिए हामी भर दी.

My Bharat News - Article
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में अलग ही अवतार में नजर आयेंगे आमिर खान

आमिर की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है जिसके लिए अभिनेता अब अपना सारा ध्यान इसी फिल्म के कम्पलीट होने पर लगा रहे हैं, ताकि सिनेमाहॉल में जुटने वाली भीड़ को निराश होकर ना जाना पड़े.