बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आए दिन अपने किरदार को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर अपने हर पल फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं.वरूण धवन की फैन फॉलोंग भी काफी अच्छी है,वरूण धवन ने वुमेन डे के खास मौके पर अपनी जिंदगी में महत्व रखने वाली महिलाओं की कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें से एक तस्वीर में वरुण अपनी पत्नी नताशा संग नजर आ रहे हैं.दोनों की ये रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

वरूण धवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमें एक फोटो में वो अपनी पत्नी नताशा के साथ नजर आ रहे हैं.एक दूसरी फोटो में वो अपनी मां के साथ हैं.साथ ही दो और तस्वीरों में वरूण धवन अपनी भाभी और उनकी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं

फैंस को वरूण धवन की ये सभी फोटो खूब पसंद आ रही हैं,लेकिन वरूण और उनकी पत्नी नताशा की तस्वीरों को फैंस सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.फोटो में दोनों ही बड़े प्यार भरे अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं.

वरुण धवन ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “महिला दिवस की शुभकामनाएं, भारतीय नारी सब पे भारी.ये अच्छी बात है कि हम सभी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर आज के दिन को खास बना रहे हैं, लेकिन हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हमें इस देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है, क्योंकि हर महिला किसी न किसी की पत्नी, बहन या मां है.आपको बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को अलीबाग में शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी शादी एक शानदार रिसॉर्ट मेंशन हाउस में हुई थी. जिसकी तस्वीरें भी काफी चर्चा में थीं.
Leave a Reply
View Comments