देश में बढ़ती महंगाई हर किसी के लिए जी का जंजाल बनी हुई है चाहे फिर वो पेट्रोल-डीजल के रेट हों या फिर सब्जियों के बढ़ते दामों के बीच नींबू का महंगा हो जाना.सोशल मीडिया पर भी इन दिनों नींबू का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है लोग नींबू खरीदने वालों को सबसे अमीर बता रहे हैं क्योंकि अचानक से नींबू के भाव इतने ज्यादा बढ़ गए कि,नींबू खरीदना आम लोगों के बस की बात नहीं रही.

लेकिन नींबू अगर आपको किसी शॉप पर ऑफर के तौर पर मिलने लगे तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है.दरअसल वाराणसी में एक मोबाइल शॉप पर अनोखा ऑफर चल रहा है जहां मोबाइल खरीदने पर आपको नींबू उसके साथ फ्री में दिया जा रहा है.नींबू फ्री में मिलने की खबर फैलते ही दुकान पर भारी भीड़ देखी गई दुकान मालिक ने इस पर बताया कि,नींबू के रेट इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और जिस तरह से गर्मी अपनी चरम सीमा पर है ऐसे में नींबू पानी पीना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन नींबू अब इतना महंगा हो चुका है कि सभी लोग इसको खरीदने से बच रहे हैं इसी को देखते हुए मैने ये फैसला लिया कि,दुकान पर मोबाइल खरीदने आने वालों को मोबाइल के साथ हम एक दर्जन नींबू फ्री में देंगे.

दुकानदार से जब ये सवाल पूछा गया कि आखिर मोबाइल के साथ फ्री में नींबू देने का ऑफर कब तक रहेगा तो उनका कहना था कि,जब तक बाजार में नींबू का रेट सामान्य नहीं हो जाता तब तक ये ऑफर चलता रहेगा.दुकानदार के इस ऑफर पर महिलाएं सबसे अधिक खुश दिखाई दे रही हैं क्योंकि बाजार में जब नींबू के रेट बढ़े तो नींबू की पहुंच घरों के किचिन से कम हो गई.
Leave a Reply
View Comments