भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T-20 सीरिज में कप्तान विराट कोहली एक बार फिर जीरो पर आउट हो गए.विराट कोहली ने 14वीं बार जीरो पर आउट होने पर इस तरह सौरव गांगुली और एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया. कोहली के इस तरह लगातार जीरो पर आउट होने को उदाहरण बनाकर उत्तराखंड पुलिस ने एक बेहद ही अजब-गजब चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड पुलिस ने किसी भी तरह का नशा करके या फिर रैश ड्राइविंग करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर आपने होशोहवास में गाड़ी नहीं चलाई तो आपका हाल भी कोहली की तरह हो सकता है.

उत्तराखंड पुलिस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर काफी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को हुआ. भारत को इस मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने भारतीय कप्तान कोहली को जीरो पर ही पवेलियन वापस भेज दिया था. इससे पहले हुई टेस्ट सीरीज में भी कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है. पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं.वहीं उत्तराखंड पुलिस की ओर से आम जनता को इतना नायाब उदाहरण देकर समझाने के प्रयास का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट पर लोग मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं तो वहीं विराट कोहली के फैंस इस बात से नाराज भी नजर आयें कि उनके नाम का सोशल मीडिया पर इस तरह इस्तेमाल करना गलत है. कई यूजर्स ने इस ट्वीट के रिप्लाई में कोहली और टीम इंडिया से इस तरह के व्यवहार के लिए माफ़ी भी मांगी है. हालांकि कई लोग इसे क्रिएटिव कैम्पेन की तरह देख रहे हैं और इसकी तारीफ भी कर रहे हैं.
Leave a Reply
View Comments