उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान पर लोगों से माफी मांगते हुए कहा भावनाएं आहत हुईं तो मांगता हूं क्षमा

My Bharat News - Article 231
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान पर मांगी माफी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रिप्ड जींस को लेकर अपने बयान के बाद देशभर में हुए विवाद को शांत करने के प्रयास में आगे आए हैं.सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि परिधानों को लेकर उनकी टिप्पणी भारतीय मूल्य और संस्कृति को केंद्रित करते हुए थीं.उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था.मातृशक्ति का सम्मान मेरे लिए सदैव सर्वोपरि रहा है.

My Bharat News - Article 1
सीएम ने कहा मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुईं तो माफी मांगता हूं

इस दौरान सीएम ने कहा कि यदि उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह उसके लिए वह क्षमा मांगते हैं.हर व्यक्ति अपनी इच्छा-पसंद के परिधान पहनने के लिए स्वतंत्र है.

My Bharat News - Article
सीएम के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटिज ने फोटो शेयर कर कहा कपड़े नहीं आज सोच बदलने की है जरूरत

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करने के मामले में लगातार घिरते जा रहे हैं.इसी मामले में उनका दूसरा वीडियो भी वायरल हो गया.वीडियो में वो श्रीनगर के कालेज का किस्सा सुनाते हुए लड़कियों के शॉर्टस पर टिप्पणी करते सुनायी दे रहे हैं.इससे पहले तीन दिन पहले उन्होंने महिलाओं के ‘फटी जींस’ पहनने को लेकर टिप्पणी की थी.जिसके बाद से ही उनके इस बयान का देश के अगल-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है.

My Bharat News - Article
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने कहा सीएम साहब मै तो पहनूंगी फटी जींस

उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों देहरादून, अल्मोड़ा, हिरद्वार समेत कई शहरों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री के इस बयान का विरोध हो रहा है.ये विवाद मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ रावत के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जब उन्होंने देहरादून में बाल आयोग के एक कार्यक्रम में रिप्ड जींस को लेकर विवादित बयान दिया.मुख्यमंत्री ने कहा था कि,आज कल के युवा घुटनों पर फटी पैंट पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं.

My Bharat News - Article
सीएम की पत्नी डॉ.रश्मि रावत तीरथ सिंह रावत के बचाव में उतरी

ऐसे फैशन में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं,सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपनी एक हवाई यात्रा का जिक्र करते हुए एक महिला सहयात्री की रिप्ड जींस को लेकर टिप्पणी की थी.वहीं इस पूरे मामले में सीएम को घिरता देख उनकी पत्नी डॉ. रश्मि रावत बचाव में आगे आई हैं.

My Bharat News - Article
डॉ.रश्मि रावत ने कहा सीएम की बातों को गलत तरीके से किया गया पेश

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बचाव में वीडियो जारी करते हुए उनकी पत्नी ने कहा कि तीरथ ने जिस संदर्भ में ये बात कही है,उसका गलत मतलब पेश किया गया है.उनके अनुसार, सिर्फ एक शब्द को पकड़कर विपक्षियों ने इसका मुद्दा बनाया है.डॉ. रश्मि ने कहा कि तीरथ का मानना है कि महिलाओं की भागीदारी समाज और देश निर्माण के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है,महिलाएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर को बचाएं, हमारी पहचान को बचाएं, हमारी वेशभूषा को बचाएं.

My Bharat News - Article
सीएम के विवादित बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी जाहिर किया था अपना गुस्सा