गोरखुपर के कैंट इलाके के रेलवे स्टेशन से महाराजगंज के दो स्वर्ण व्यापारियों को अगवा कर 30 लाख रूपये की लूट किसी बदमाशों के समूह या नकली पुलिस वालों ने नहीं बल्कि जनता की सेवा मे तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस के बस्ती जिले में तैनात असली पुलिस वालों ने की थी.पुलिस वालों ने व्यापारियों का अपहरण कर लूट के इरादे से आरोपी पुलिसकर्मी गोरखपुर आए थे.उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाले इस सनसनीखेज मामल में पुलिस ने अपने ही दरोगा सहित 2 सिपाहियों के साथ ही अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पकड़े गए पुलिसकर्मियों पर गैंगस्टर के साथ ही एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी.गोरखपुर पुलिस के खुलासे के बाद बस्ती पुलिस के एक थानेदार व 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.आपको बता दें कि बस्ती में तैनात दरोगा व सिपाहियों ने मिलकर इस लूटकांड को अंजाम दिया था.गोरखपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस लूटकांड का पर्दाफाश करके दरोगा धर्मेंद्र यादव व सिपाही महेंद्र यादव व संतोष यादव सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से लूट के 19 लाख रुपये नकद और 11 लाख रुपये कीमत का सोना व चांदी बरामद कर किया गया.

गिरोह का सरगना बस्ती में तैनात उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव को बताया जा रहा है,गोरखपुर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार आरोपी दरोगा ने लूट की एक और घटना कबूल की है.जब इस दरोगा ने कस्टम अफसर बनकर 4 लोगों के साथ शाहपुर में एक व्यापारी से चार किलोग्राम चांदी लूटी थी, इस मामले का आरोपी एक पुलिसकर्मी अभी भी फरार चल रहा है.

बस्ती के आईजी राजेश राय ने घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि स्वर्ण व्यापारियों से लूट के आरोपी पुरानी बस्ती थाने में तैनात दरोगा और लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर अवधेश राज सिंह सहित 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.इनमें गिरफ्तार दरोगा धर्मेंद्र यादव, सिपाही महेंद्र यादव व संतोष यादव के अलावा प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह, एसआई राम नगीना यादव, दीवान हरिश्चन्द्र यादव,सिपाही आलोक भार्गव, बृजेश यादव, आदर्श तिवारी, कृष्णानंद भारती, कृष्णमोहन खरवार और आलोक सिंह शामिल हैं.
Leave a Reply
View Comments