आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए करें इन 6 चीजों का सेवन चश्मे को हटाने में भी करेगा मदद

My Bharat News - Article
आंखों की रोशनी से परेशान युवती

समय से पहले लोगों की आंखों की रोशनी कमजोर होने के साथ ही कम उम्र के बच्चो में भी आजकल हाई पावर का चश्मा लगा देखा जाता है.जिसका कारण है बदलती लाइफ स्टाइल में आज सभी को मोबाइल और कंम्यूटर की स्क्रीन पर कुछ वक्त गुजारना पड़ता है.लेकिन इन सब के बावजूद अगर हम सभी अपने खान-पान में थोड़ा भी ध्यान दे तो इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है.जाने खाने वाली उन चीजों के बारे में जिनका रोजाना सेवन करने से आंखों की रोशनी दुरूस्त रहती है.

My Bharat News - Article
भोजन में मछली खाने का है फायदा

मछली का सेवन करने से आंखों की रोशनी तेजी से बढ़ती है क्योंकि मछली में हाई प्रोटीन होता है.इसके अलावा मछली खाना आंखों के साथ ही बालों के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है.

My Bharat News - Article
अमीनो एसिड से भरपूर अंडा

अंडे का सेवन हमारे शरीर के लिए जरूरी कई आवश्यक तत्वों की पूर्ति करता है.अंडे में अमीनो एसिड,प्रोटीन,सल्फर,लैक्टिन,ल्युटिन,सिस्टीन और विटामिन बी2 होता है.विटामिन बी सेल के कार्य करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है.

My Bharat News - Article
हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन भरपूर मात्रा में होता है.हमें अपने दैनिक जीवन की डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए इससे आंखों की रोशनी दुरूस्त रहती है.

My Bharat News - Article 8ूह
गाजर का जूस

गाजर का जूस पीना हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पीने से आंखों में कम रोशनी की वजह से लगा चश्मा बहुत जल्द ही उतर सकता है.

My Bharat News - Article 0र
सोयाबीन

सोयाबीन एक बहुत ही हाई प्रोटीन वाला पदार्थ है जिसके सेवन से हमारे शरीर में सभी प्रोटीन की कमियों की पूर्ति की जा सकती है.अगर आप नॉनवेज नहीं खाते हैं तो आपको आज से ही सोयाबीन खाना शुरू कर देना चाहिए जो आपकी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है.

My Bharat News - Article
विटामिन ई से भरपूर बादाम

विटामिन ई से भरपूर बादाम में वो सभी पोषक तत्व मौजूद हैं जिनसे हमारी बॉडी को एनर्जी मिलती रहती है.हफ्ते में कम से कम तीन बार बादाम का दूध जरूर पीना चाहिए.जिससे हमारी आंखों को किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए मदद मिलें.