अमेरिकी राष्ट्रपति का ट्वीटर हैंडल हुआ बंद,अपना निजी प्लेटफॉर्म लाने का किया दावा

My Bharat News - Article Capture 01

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना निजी ट्वीटर अकाउंट बंद होने के बाद राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कई ट्वीट किये और मौके पर ही ट्वीटर के साथ-साथ डेमोक्रैट्स पर भी भड़के. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  का निजी ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने देश के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कंपनी के खिलाफ डेमोक्रैट्स और लेफ्ट खेमे के साथ मिलकर फ्री स्पीच को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जल्द ही अपना नया प्लैटफॉर्म तैयार करने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि ये सभी ट्वीट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिए गए।

My Bharat News - Article Capture 03

वहीं कपंनी की ओर से दिए गये बयान में बताया गया है कि देश में हिंसा की आशंका को देखते हुए ट्रम्प का ट्वीटर अकाउंट बंद किया गया है.जिसके बाद से ही ट्रम्प ने देश के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर ट्वीटर पर जमकर हमला बोला है.

इस पूरे मामले पर डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि “मै लम्बे वक्त से कहता आया हूं कि ट्वीटर फ्री स्पीच को बैन कर रहा है और आज उन्होंने डेमोक्रैट और कट्टर लेफ्ट के साथ मिलकर मुछे चुप करने के लिए मेरे ट्वीटर अकाउंट को बंद कर दिया है.आपको बतायें कि डोनाल्ड ट्रम्प के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले ही दो हफ्तों या अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगाया जा चुका है.

My Bharat News - Article Capture

ट्वीटर अकाउंट बंद होने से नाराज नजर आये ट्रम्प ने यहां तक कह डाला कि ट्वीटर प्राइवेट कंपनी होगी लेकिन बिना सरकार की धारा 230 के वह ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं टिक सकेगी.ट्रम्प का कहना है कि उन्हें पहले ही पता था कि उनके साथ ये किया जाएगा और इसीलिए वो दूसरी साइट्स से बात कर रहे हैं और जल्द ही बड़ा ऐलान किया जाएगा.ट्रम्प ने बताया कि वो भविष्य में अपना खुद का निजी प्लेटफॉर्म भी बना सकते हैं.

My Bharat News - Article Capture 04

आपको बताते चलें कि बीते बुधवार को ही हजारों की संख्या मे ट्रम्प के समर्थकों ने देश की संसद कैपिटल पर हमला बोल दिया था.जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी.इस घटना की दुनियाभर में कड़ी निंदा हुई थी और विश्व के बड़े नेताओं ने इस पर दुख जताया था.घटना के कुछ ही देर बाद ट्रम्प ने संसद पर हमला करने वाले दंगाइयों को घर जाने की अपील करने के साथ ही आई लव यू कहा था.इससे पहले ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के झूठे दावे भी दोहराये थे.