हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उस समय लोगों के बीच चर्चा में आ गयीं जब एक्ट्रेस को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.दरअसल उर्वशी रौतेला के हाथ में उस दौरान एक पानी की बोतल दिखी जिसकी कीमत बताई जा रही है 3 हजार से 4 हजार रुपये प्रति लीटर तक.

बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी यही पानी पीते हैं जो एक प्रीमियम अल्काइन वाटर है.इस पानी की खासियत ये है कि ये दिखने में ब्लैक रंग का होता है.ये पानी इम्युनिटी बढ़ाने और फिट रहने में मदद करता है.साथ ही इससे पेट से संबंधित बीमारियां भी कम होती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट, उर्वशी सहित कई बॉलीवुड स्टार्स इसी पानी का उपयोग करते हैं, जिससे उनके हेल्थ पर कोई असर ना पड़े.आपको बतायें कि कि इस पानी को फ्लूविक ट्रेस से इंफ्यूज किया जाता है. साथ ही पानी की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के मिनरल्स का प्रयोग किया जाता है.यही वजह है कि इस पानी का रंग ब्लैक होता है.

इस पानी की कीमत बहुत ज्यादा होती है इसलिए इसे हर कोई खरीद नहीं सकता.यह खास तौर पर इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.ज्यादातर सेलिब्रिटी इस पानी का उपयोग करते हैं.

वहीं अगर उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में नजर आने वाली हैं.उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल के साथ पहली फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ से की थी.जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था.

Leave a Reply
View Comments