रामनवमी के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में हिंसा भड़कने की खबरें सुनाई दी तो वहीं यूपी में रामनवमी के मौके पर कई जिलों में शोभायात्रा और जुलूस निकाला गया लेकिन इन सभी जगहों पूरी तरह से शांति दिखाई दी. दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिला. देश के इन राज्यों में हुई हिंसा के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि रामनवमी पर प्रदेश में 800 से ज्यादा स्थानों पर जुलूस निकाले गए, रमज़ान का महीना चल रहा है, कहीं कोई तू-तू मैं-मैं तक नही हुई, दंगा फसाद तो दूर की बात है, उत्तर प्रदेश में शांति है, यहां दंगा फसाद की कोई जगह नहीं है.सीएम योगी ने प्रदेश मे रहे शांतिपूर्ण माहौल को लेकर कहा, ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। अब यहां दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है, अराजकता, गुंडागर्दी, अफवाह के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है, उत्तर प्रदेश ने रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुर्षोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जयंती के अवसर पर ये साबित किया है.
Leave a Reply
View Comments