महाराष्ट्र के बाद यूपी के भी कई जिलों में मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटवाने का काम शुरू हो चुका है. सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश भर में चल रहे अभियान के तहत धार्मिक स्थलों पर लगे करीब 11 हजार अवैध लाउडस्पीकर उतारे गए हैं. इसके अलावा 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई है.

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि ये कार्रवाई हाईकोर्ट के 2018 के आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए शासन के निर्देश पर की गई है. अभियान के तहत अब तक 40 हजार बैठकें धर्मगुरुओं व धर्मस्थल की समितियों के साथ थाने स्तर पर की गई हैं.

एडीजी ने बताया कि सबसे अधिक कार्रवाई लखनऊ जोन में हुई है, यहां 2395 अवैध लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए और 7397 के आवाज मानक के अनुरूप कराए गए. गोरखपुर जोन में ये संख्या 1788 व 5561 रही. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में भी लखनऊ में सबसे ज्यादा 190 लाउडस्पीकर उतरवाए गए और 1235 की आवाज कम कराई गई है.

आपको बता दें कि, यूपी की योगी सरकार ने सभी जिलों के कप्तानों से 30 अप्रैल तक अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर रिपोर्ट शासन को भेजने का निर्देश दिया है.
Leave a Reply
View Comments