यूपी के गोंडा में बीती रात सिलिंडर ब्लास्ट के बाद 2 मकानों के गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना के तुरंत बाद पहले केवल 7 लोगों की अस्पताल में मौत होने का पता लेकिन जिस मकान की छत गिरी थी वहां से मलबा हटाने पर एक और लड़के का शव निकाला गया,जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी है.

बताया जा रहा है कि टिकरी गांव निवासी नुरुल हसन के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था. मंगलवार की रात करीब 11 बजे के आसपास उसके घर में जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि नुरुल हसन का मकान तो ढहा ही, पड़ोस वाला मकान भी जमींदोज हो गया.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद जेसीबी और पोकलैण्ड मशीनों से मलबा हटाया गया है.

घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी गई है कि उन्होंने जनपद गोंडा में गैस सिलिंडर में विस्फोट की दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच कराकर आख्या उपलब्ध कराने के लिए भी आदेश दिया है.
Leave a Reply
View Comments