दुनिया के दो मशहूर फुटबॉलर का आज ही के दिन हुआ था जन्म,दोनों का रहा है बचपन में गरीबी से गहरा रिश्ता

My Bharat News - Article
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर

आज के समय में फुटबॉल की बात हो रही हो तो हर एक के मुंह पर सबसे पहले तीन महान फुटबॉलर का नाम आता है और वे तीनों हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो,लियोनेल मेसी और नेमार जूनियर.संयोग की ही बात है कि इन तीन महान फुटबॉलरों में से दो का जन्म आज ही के दिन हुआ था.1985 में आज ही के दिन पुर्तगाल के एक गरीब परिवार में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म हुआ.वहीं, 1992 में आज ही के दिन ब्राजील के एक गरीब परिवार में नेमार जूनियर का भी जन्म हुआ था.

My Bharat News - Article 1
दुनिया के तीन महान फुटबॉल खिलाड़ी

बात अगर रोनाल्डो की जाए तो आपको बताएं कि इनके पिता माली थे, मां दूसरे के घरों में जाकर खाना बनाती थी.चार भाई-बहनों में सबसे छोटे रोनाल्डो का परिवार टीन की छत वाले घर में रहता था.बेहद ही गरीबी में पले मुश्किल हालात के बीच रोनाल्डो का दाखिला स्कूल में कराया गया.जहां से रोनाल्डो की फुटबॉल जर्नी शुरू हुई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

My Bharat News - Article
फुटबॉल के प्रति क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जुनून जग जाहिर है

रोनाल्डो का मन पढ़ाई से ज्यादा फुटबॉल खेलने में लगता था.महज 8 साल की उम्र में उन्होंने लोकल टीम के लिए फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था.उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते जल्द ही उनका सिलेक्शन वर्ल्ड अंडर-17 टीम में हो गया.

My Bharat News - Article
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर

रोनाल्डो जब 18 साल के थे, तब इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उन्हें 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर में साइन किया.इसके बाद रोनाल्डो ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.कई सालों तक वो स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड की टीम के भी सदस्य रहे.आपको बतायें कि मौजूदा वक्त में वो फ्रेंच फुटबॉल क्लब PSG के लिए खेलते हैं.

My Bharat News - Article
बचपन से ही फुटबॉल के प्रति अद्भुत जुनून था क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अंदर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ही तरह आज ही के दिन नेमार द सिल्वा सान्टोस जूनियर यानी नेमार जूनियर का भी जन्म 1992 में ब्राजील में हुआ था.नेमार का परिवार साओ पाउलो में मोगी डास कृजेस नाम की झोपड़पट्टी में रहता था.उनके पिता भी फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे, लेकिन घर की माली हालत उस समय कुछ खास अच्छी नहीं थीं.

My Bharat News - Article
बेहद ही गरीबी मे बीता नेमार जूनियर का बचपन

परिवार चलाने के लिए नेमार के पिता फुटबॉल खेलने के अलावा अलग-अलग तरह की नौकरियां करते रहते थे.गरीबी के चलते कई बार परिवार बिजली का बिल तक जमा नहीं कर पाता था.ऐसे में घर की बिजली काट दी जाती तो नेमार और उनके परिवार को अंधेरे में दिन गुजारना पड़ता था.

My Bharat News - Article
फुटबॉल के प्रति जुनून ने बदली नेमार की किस्मत

नेमार ने पहले स्ट्रीट फुटबॉलर के रूप में करियर शुरू किया.पिता ने गरीबी के बाद भी बेटे के फुटबॉल में पैदा हुए जुनून को कम नहीं होने दिया और उनके फुटबॉलर बनने में पूरी मदद की.महज 11 साल की उम्र में नेमार ने ब्राजील का मशहूर एफसी सेंटोस क्लब ज्वॉइन कर लिया.इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और लगातार अपने खेल से लोगों का दिल जीतते रहे.

My Bharat News - Article 321
नेमार जूनियर फुटबॉल प्लेयर

आपको बतायें कि 17 साल की उम्र में नेमार ने FC सेंटोस के साथ पहला सीनियर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.2009 में नेमार अंडर-17 ब्राजील टीम के कप्तान थे.2017 में नेमार दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर थे  जिसके बाद उनके खेल की दुनियाभर में काफी चर्चा हुई थी.

My Bharat News - Article 343
फुटबॉल के प्रति जुनून ने बदली रोनाल्डो और नेमार जूनियर की किस्मत