टीवी का पॉपुलर कॉमेडी जल्द होगा OFF AIR,शो को होस्ट करने वाले कॉमेडियन ने इसे बताया सिर्फ एक ब्रेक

My Bharat News - Article vbhibvh
कपिल शर्मा

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘’द कपिल शर्मा शो’’फरवरी में OFF AIR होने जा रहा है.शो को होस्ट करने वाले और फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बताया है कि वो कुछ दिनों के लिए एक छोटे से ब्रेक पर हैं.उनके घर में एक न्यू बेबी आने वाला है और वो चाहते हैं कि शुरूआत के तीन महीने तक वो अपने न्यू बेबी और पत्नी गिन्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताए.

My Bharat News - Article
कपिल शर्मा शो

शो के बंद होने की जानकारी मिलने के बाद से ही फैंस काफी निराश हैं.दुनियाभर के करोड़ों लोगों को हंसने पर मजबूर कर देने वाला शो द कपिल शर्मा शो कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर जा रहा है.वहीं फैंस का ये भी मानना है कि कपिल शर्मा एक बार फिर से पापा बनने वाले हैं जिसकी वजह से ही वो कुछ दिनों के लिए शो से ब्रेक ले रहे हैं.

My Bharat News - Article
कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी व बेटी के साथ

फैंस के साथ एक चैट सेशन में कपिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि वो जल्द ही शो की वापसी करेंगे.जिस पर एक फैन ने कपिल से पूछा कि क्या द कपिल शर्मा शो बंद हो रहा है ?इस पर कपिल ने कहा ये सिर्फ एक छोटा ब्रेक है.इसके बाद एक फैन ने उनसे पूछा कि शो ऑफ एयर क्यों हो रहा है? इस पर कपिल ने बताया,क्योंकि नए बेबी के स्वागत के लिए मुझे मेरी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है.वहीं एक और फैन ने कपिल से पूछा कि इस बार उन्हें लड़का चाहिए या लड़की? इसपर भी कपिल ने कहा कि कुछ भी उन्हें कोई समस्या नहीं है लेकिन प्रार्थना करता हूं कि हेल्दी बेबी हो.

My Bharat News - Article
कपिल शर्मा फेमस कॉमेडियन भारती सिंह के साथ

शो में तितली भाभी के किरदार में दिखने वाली भारती सिंह ने भी शो बंद होने की पुष्टि कर दी है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि शो अप्रैल या मई की शुरूआत में नए सिरे से शुरू होगा.भारती ने कहा, हां, हम ब्रेक पर जा रहे हैं लेकिन कुछ नया करने के लिए. हम एक ब्रेक ले रहे हैं ताकि हम खुद को अपग्रेड कर सकें.

My Bharat News - Article
द कपिल शर्मा शो