बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है.दिवंगत राजनेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जिंदगी पर ये फिल्म बनी है. ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें कंगना बिल्कुल जयललिता जैसी दिख रही हैं.

तीन मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर में जयललिता के एक्ट्रेस बनने से लेकर राजनीति में अपने कदम जमाने तक की एक झलक दिखाई गई है ट्रेलर में जो डायलॉग्स में हैं वो भी काफी दमदार हैं.
ट्रेलर की शुरुआत इस लाइन से होती है- वो फिल्म वाली हमें बताएगी कि राजनीति कैसे की जाती है? उसके बाद एक और आवाज आती है- ये मर्दों की दुनिया है और हम एक औरत को आगे करके खड़े हैं. ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि एक्टिंग से राजनीति तक के सफर में जयललिता को किन हालातों से गुजरना पड़ा था.

फिल्म के बारे में बात की जाये तो आपको बता दें कि फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी.फिल्म का निर्देशन ए.एल विजय ने किया है और इसमें अरविंद स्वामी, प्रकाश राज, मधु और भाग्यश्री भी अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म में कंगना रनौत ने जयललिता के किरदार को बेहतर ढंग से करने के लिए करीब 20 किलो अपना वजन बढ़ाया था.जिसको देखकर ही कंगना का ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी सुर्खियों में भी रहा.वहीं ये फिल्म थलाइवी 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Leave a Reply
View Comments