फिल्मफेयर में परफॉर्मेंस देने के लिए सारा अली खान ने यूं कि डांस प्रैक्टिस, वायरल हुआ सारा का ये वीडियो – – –

My Bharat News - Article 97
सारा अली खान का डांस करते वीडियो हुआ वायरल

सारा अली खान कुछ ही फिल्मों में काम करके बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री बन गई हैं. उनके पास आज के टाइम में फिल्मों की कमी नहीं है. सारा का नाम उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में भी शामिल होता है, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव मानी जाती हैं.

My Bharat News - Article 7 6
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए सारा अली खान अक्सर शेयर करती रहती हैं अपनी फोटोज

सारा अली खान आये दिन अपने फैन्स के लिए पोस्ट शेयर जरूर करती हैं. इसी बीच सारा अली खान  का एक वीडियो रील सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें वे फिल्मफेयर परफॉरमेंस के लिए प्रैक्टिस करती हुई देखी जा सकती हैं.

सारा अली के इस वीडियो रील को उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और उस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. सारा ने वीडियो को शेयर करते हुए एक बहुत ही दिलचस्प सा कैप्शन भी दिया है. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा है, मस्ती वाले फील्स, फिल्मफेयर ऑन रील्स. सारा इस वीडियो में शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप के साथ डांस प्रैक्टिस करती हुई देखी जा सकती हैं.

My Bharat News - Article 890
सारा अली खान की पोस्ट पर फैन्स ने किए हैं एक से बढ़कर एक कमेंट्स

वे इस रील में कभी नंगे पांव, कभी शॉर्ट् बूट्स तो कभी लॉन्ग बूट्स में प्रैक्टिस करती हुई दिख रही हैं. सारा के इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट किया है.

My Bharat News - Article 34 2
फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि भगवान आपका भला करे,आप बहुत सुंदर लग रही हैं

सारा अली खान के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, सारा अली खान आप बहुत सुंदर लग रही हैं. भगवान आपका भला करे. वहीं, एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, मैम आप हर चीज में इतनी परफेक्ट कैसे हैं?. इस तरह से कई प्यार भरे कमेंट्स एक्ट्रेस की वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं. बात करें फिल्मों की तो आखिरी बार सारा को वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1′ में देखा गया था…

My Bharat News - Article 677
सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म कुली नंबर वन में देखा गया था