संसद की नई बिल्डिंग को भव्य रूप देने के लिए बिल्डिंग में लगाया जाएगा 2 हजार किलो का विशेष सिक्का

My Bharat News - Article 16 2
तैयार हो रहे नए संसद भवन मे लगाया जाएगा 2000 किलो का विशेष सिक्का

नई संसद भवन के निर्माण के लिए इन दिनों इस पर जोरों से काम किया जा रहा है.2022 में इसे पूरी तरह से तैयार हो जाने की उम्मीद है. इसी बीच गुजरात की एक मानवाधिकार संस्था ने नई संसद बिल्डिंग के लिए अनोखा सिक्का भेजने की योजना बनाई है.गुजरात में सानंद जिले के नवसर्जन ट्रस्ट ने गुजरात के लोगों से पीतल के बर्तन तथा अन्य मेटल के सामानों को भेजने का अनुरोध किया है.इस पीतल के बर्तन से एक विशेष सिक्का बनाया जाएगा जिसपर छुआ-छूत के खिलाफ संदेश लिखा होगा. इस सिक्के को नई दिल्ली भेजा जाएगा जो बन रहे नए संसद भवन में लगाया जाएगा.

My Bharat News - Article 166
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमि पूजन कर रखी थी नए संसद भवन की नींव

संस्था की मांग के बाद पहले ही दिन 500 किलो पीतल के बर्तन अबतक जमा हो गए हैं.संस्था का कहना है कि करीब 2000 किलो पीतल जमा किया जाएगा जिसका 1111 मिलीग्राम डायमीटर का एक विशेष सिक्का तैयार किया जाएगा.इस पर लिखा होगा कि क्या छुआ-छूत मुक्त 1947 का भारत का सपना 2047 में पूरा हो पाएगा.

My Bharat News - Article 18 1
2022 तक होना है नए संसद भवन का निर्माण

इस संदेश के साथ ही सिक्के पर महाड़ सत्याग्रह का नेतृत्व करते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर होगी.इस सिक्के को न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग में लगाने के लिए भेज दिया जाएगा.संस्था की योजना लोगों से एक रुपये के सिक्के को लेने की भी है जिसे गुजरात से सांसद भी देंगे.

My Bharat News - Article 17 2
गुजरात की नवसर्जन ट्रस्ट लोगों से कलेक्ट कर रही है 1 रूपये के सिक्के

नवसर्जन ट्रस्ट ने पार्लियामेंट भवन के लिए 1 रुपये का सिक्का भी दान में लेने का अभियान चलाया है. लोग स्वैच्छिक रूप से एक रुपये का सिक्का दान में देंगे.इसे भी पार्लियामेंट बिल्डिंग के लिए भेजा जाएगा.नवसर्ज ट्रस्ट के कार्यकर्ता ने कहा संसद भवन प्रत्येक भारतीय के लिए एकमात्र राजनीतिक एवं नैतिक मंदिर है जो भारत के संविधान में निहित सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है.

My Bharat News - Article 19 1
बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के सपने छूआ-छूत को देश से खत्म करने का संदेश देगा ये विशेश सिक्का

उन्होंने आगे कहा कि 2000 किलो का सिक्का अगले तीन महीने में तैयार हो जाएगा. इसे 15 अगस्त 2021 तक नई दिल्ली लाया जाएगा. इसके साथ ही एक करोड़ रुपये मूल्य का एक रुपये का सिक्का भी लाया जाएगा. इसे संसद भवन की नई बिल्डिंग में लगाया जाएगा.नवसर्जन ट्रस्ट का कहना है कि कुछ अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र औऱ तमिलनाडु में भी चलाए जा रहे हैं.

My Bharat News - Article 10
गुजरात की नवसर्जन ट्रस्ट देश के अलग-अलग राज्यों में चलाएगी इस तरह के विशेष कार्यक्रम