उत्तराखंड की सियासी उठा-पटक के बीच बीते दिन उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद के इस्तीफा दिए जाने के बाद से ही राज्य के अगले सीएम पद की जिम्मेदारी देने के लिए कयास लगाए जाने लगे थे कि उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा.

उत्तराखंड के अगले सीएम के लिए तीरथ सिंह रावत के नाम को विधायक दल की बैठक में चुना गया है.आज शाम 4 बजे तीरथ सिंह रावत राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत अभी तक गढ़वाल के सांसद हैं.अगले सीएम पद के लिए विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया था.जिसके बाद ही सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया कि बतौर राज्य के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए तीरथ सिंह रावत को चुना गया है.

मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिलते ही तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है वो मैं निभाऊंगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में जो काम बतौर सीएम किए हैं उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा.जो काम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह ने किया वो पहले किसी ने नहीं किया है. प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करूंगा.उन्होंने कहा कि मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इस मौके पर तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया.

आपको बताते चलें कि सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले तक भी तीरथ सिंह ने बीजेपी में कई बड़े पदों की जिम्मेदारी निभाते हुए पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा साबित की है.56 वर्षीय तीरथ सिंह गढ़वाल से सांसद हैं.इससे पहले भी वो 1997 से 2000 तक यूपी विधानपरिषद के सदस्य रह चुके हैं.2000 से 2002 तक उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री रहें,2012 से 2017 तक पार्टी मे बतौर विधायक काम किया और 2013 से 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

वहीं तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुख्यमंत्री के पद पर मुहर लगने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है,पार्टी के विधायकों ने भी उन्हें बधाई दी है.विधायकों ने कहा कि तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में विकास को गति मिलेगी, पार्टी कार्यालय व उनके घर में समर्थक जश्न मना रहे हैं.समर्थक तीरथ के नाम पर जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं.
Leave a Reply
View Comments