शाहरुख खान का होली खेलते हुए थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल होली के खास मौके पर जमकर खेला रंग

My Bharat News - Article 109
होली खेलते हुए शाहरुख खान का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का एक पुराना सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है.शाहरुख खान को लेकर कहा जाता है कि फिल्मों के मामले में उनका हर अंदाज निराला होता है सी वजह से उनके फैन्स सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी काफी बड़ी संख्या में देखें जाते रहे हैं.शाहरुख खान का कोई भी वीडियो हो या तस्वीर फैंस के बीच जमकर वायरल होती है.

My Bharat News - Article 123

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ खेली जमकर होली

वहीं अब होली 2021 के मौके पर शाहरुख खान का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है,इस वीडियो में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पत्नी गौरी खान और दोस्तों के संग होली के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आ रहे हैं.शाहरुख खान के इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि ये साल 2000 का वीडियो है.जिसमे देखा जा सकता है कि एक्टर के कई दोस्त मिलकर शाहरुख खान को पूल में डाल देते हैं,फिर थोड़ी देर बाद ही शाहरुख पूल से निकलकर उनपर भी जमकर रंगों की बरसात कर देते हैं.

इतना ही नहीं वीडियो में आप देखेंगे कि शाहरुख खान और गौरी खान होली के गानों पर जमकर डांस भी कर रहे हैं.इस वीडियो को यू ट्यूब के लहरें येट्रो चैनल पर शेयर किया गया है,जिसे अभी तक 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

My Bharat News - Article
वायरल हुए वीडियो में शाहरुख खान ने गौरी खान के साथ जमकर खेली है होली

इस वायरल हुए वीडियो में वैसे रंगो के साथ किसी भी एक्टर को पहचान पाना इतना आसानी से नहीं हो पा रहा है लेकिन आपको हम बता दें कि इस वीडियो में शाहरुख और गौरी खान के अलावा सुभाष घई,चंकी पांडेय,सतीश कौशिक जैसे कई बड़े फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं.इस वीडियो को कुछ दिन पहले ही सुभाष घई की ओर से शेयर किया गया  था,जिसके बाद ये काफी वायरल होते हुए लोगों की ओर से पसंद भी किया जा रहा है….

My Bharat News - Article 156
वायरल हुए वीडियो को सन 2000 का बताया जा रहा है