बेहद ही पॉश इलाके में मॉर्निंग वॉक पर गये शख्स पर तीन लोगों ने किया चॉपर से हमला,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

My Bharat News - Article 67
चॉपर से हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस, ने किया गिरफ्तार

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हाई प्रोफाइल इलाकों में से एक बांद्रा का कार्टर रोड जहां पर कई बड़े बॉलीवुड के कलाकार और जाने-माने बिजनेसमैन मॉर्निंग वॉक करने जाते हैं. उसी जगह पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मंगलवार की सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर मॉर्निंग वॉक करने गए एक 33 साल के शख्स पर अचानक से तीन लोगों ने हमला कर दिया और उससे फोन और हेडफोन लेकर फरार हो गए.

My Bharat News - Article 003
हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में मुंबई पुलिस ने दिखाई सतर्कता

इस घटना के बाद खार पुलिस स्टेशन के सीनियर अधिकार ने बताया कि वो तीनों ही आरोपी चॉपर से लैस थे और मौका देख तीनों ने उस शख्स पर हमला कर दिया. लेकिन जैसे ही उस जख्मी युवक की मदद करने दो महिला आगे बढ़ी तो तीनों आरोपियों ने उनको चॉपर से डराया और मोबाइल चुराने की कोशिश की लेकिन घटना को अंजाम देने के प्रयास में जुटे तीनों ही सदस्य कामयाब नहीं हो सके और वहां से भागने लगे.

My Bharat News - Article 002
बांद्रा और खार पुलिस ने एक्शन मोड में आते हुए आरोपियो को किया गिरफ्तार

पॉश इलाके में इस तरह की घटना से दहशत में घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद पार्क से थोड़ी दूर पर तैनात बांद्रा और खार की पुलिस एक्शन मोड में आयी और भाग रहे आरोपियों में से दो को दबोच लिया. हालांकि तीसरा आरोपी भागने में फिर भी सफल रहा.पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद उन लोगों ने तीसरे आरोपी के बारे में बताया और  खार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम ने बैगन वाड़ी शिवाजीनगर से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

My Bharat News - Article
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं आरोपी

तीनों आरोपी से पूछताछ में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने से पहले उन्होंने घाटकोपर इलाके में एक ट्रक को रोका था और ट्रक ड्राइवर को चॉपर से डरा कर उसका भी मोबाइल चुरा लिया था. पुलिस ने इनके पास से चॉपर बरामद किया है और मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर फिरोज इद्रीसी, कलाम मो. समीद मन्सुरी, और मुस्लिम मोहम्मद वासिम शहा उर्फ सोहेल है.