गांव के इस शख्स ने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए तोड़ दी अपनी प्रतिज्ञा

My Bharat News - Article 889
प्रधानी चुनाव लड़ने के लिए प्रतिज्ञा को तोड़ शख्स ने की शादी

बलिया के बैरिया क्षेत्र के छपरा गांव में रहने वाले 45 साल के हाथी सिंह ने अपना सपना पूरा करने के लिए शादी कर ली है.दरअसल हाथी सिंह ने प्रतिज्ञा ली थी कि वो आजीवन शादी नहीं करेगा और अपने गांव के लोगों की सेवा करेगा, लेकिन उसका सपना उस समय टूट गया जब उसे पता चला कि ग्राम प्रधान चुनाव में उसके क्षेत्र से पुरुष की जगह अब महिला चुनाव में उतरेंगी.

My Bharat News - Article 77 3
बलिया के छपरा गांव में रहने वाले शख्स ने आजीवन शादी ना करने के फैसले को केवल प्रधानी चुनाव के लिया दिया बदल

हाल में चुनाव के लिए आरक्षित सीट अब महिलाओं को दे दी गई है,इसलिए अब उस सीट से पुरुष चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. अपने सपने को पूरा करने के लिए हाथी सिंह ने अपनी ब्रह्मचर्य की प्रतिज्ञा को तोड़कर गांव की एक लड़की से शादी की और उसका नाम ग्राम प्रधान चुनाव में उम्मीदवार के रूप में दे दिया गया है.

My Bharat News - Article 009 4
गांव में आरक्षित महिला सीट होने से परेशान था युवक

हाथी सिंह ने अपने जीवन में ग्राम प्रधान बनने के लिए 10 साल तक मेहनत की है. वहीं हाथी सिंह ने पिछला चुनाव लड़ा था लेकिन उसमें वो जीत नही पाया. लेकिन इस बार वो हर कीमत में अपनी पत्नी को चुनाव में जिताना चाहते हैं.

My Bharat News - Article 889 1
हाथी सिंह नाम के इस शख्स ने 45 साल की प्रतिज्ञा को तोड़कर रचाई है शादी

हाथी सिंह ने अपनी ब्रह्मचर्य प्रतिज्ञा समर्थकों के कहने पर तोड़कर शादी की.हाथी सिंह ने बताया कि उसकी मां 80 साल की हैं जिनका ध्यान वो अकेले नहीं रख पाता है और दूसरी तरफ ग्राम प्रधान का चुनाव था जिसमें महिला कैंडिडेट ही हिस्सा ले सकती थी इसलिए महिला कैंडिडेट के रूप में पत्नी को भेज कर अपना सपना पूरा करने के लिए उसने शादी की है.

My Bharat News - Article 0895
ग्राम प्रधान के चुनाव में शख्स बतौर उम्मीदवार खड़ा करेगा अपनी पत्नी को