बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी ये लड़की अपने होम टाउन में मोमोज बेचने को हुई मजबूर

My Bharat News - Article 06 1
सुचिश्मित्रा रौत्रे बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर कैमरा असिस्टेंट कर चुकी हैं काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर कैमरा असिस्टेंट काम कर चुकी सुचिश्मित्रा रौत्रे आज कोरोना महामारी के बाद अपने होम टाउन में पहुंचकर मोमोज बेचने को मजबूर हैं.पिछल साल कोरोना महामारी के समय इस लड़की को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसके चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से फेमस हुए अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने भी इसकी मदद की थी..

My Bharat News - Article 711
सुचिश्मित्रा रौत्रे आज अपने होम टाउन में मोमोज बेचने को हुई मजबूर

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में पिछले साल कई लोगों की नौकरियां चलीं गईं.इस दौरान कई लोगों के काम छूट गए. इससे टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर, क्रू मेंबर्स और कैमरापर्सन भी अछूते नहीं रहे.लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड की यंग कैमरा असिस्टेंट सुचिश्मित्रा रौत्रे के पास भी काम नहीं रहा और वह मुंबई से वापिस अपने गांव लौट गई.

My Bharat News - Article 167
कोरोना महामारी के समय लगे लॉकडाउन में सलमान खान और बिग बी ने की थी सुचिश्मित्रा रौत्रे की मदद

लॉकडाउन लगने के बाद सुचिश्मित्रा रौत्रे के पास मुंबई में कमाई का कोई जरिया नहीं बचा था, जिसके बाद वो अपने होमटाउन ओडिशा के कटक में वापिस चली गईं और अब वहां मोमोज बेचकर अपना घर चला रही हैं.हालांकि सिनेमाघर खुल चुके हैं, लेकिन कोई भी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर नए प्रोजेक्ट में हाथ नहीं डाल रहे हैं.

My Bharat News - Article 52 1
आर्थिक परिस्थितियों से परेशान होकर सुचिश्मित्रा रौत्रे ने मोमोज बेचने का लिया था फैसला

सुचिश्मित्रा रौत्रे अभी 22 साल की हैं,वो पिछल 6 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है.उन्होंने बताया था कि वो कोरोना महामारी के दौर में लगे लॉकडाउन के समय अमिताभ बच्चन और सलमान खान की मदद से अपने घर लौटी थी,उस समय मेरे पास इतने भी पैसे नहीं थे मै अपन घर लौट सकूं.उस दौरान सलमान खान और अमिताभ बच्चन जी ने हमारी पूरी क्रू को फंड दिया जिसकी वजह से हम अपने घर लौट सकें…

My Bharat News - Article 186
फिल्म इंडस्ट्री मे बतौर कैमरा असिस्टेंट काम कर चुकी हैं सुचिश्मित्रा रौत्रे

घर लौटने के बाद उन्होंने  अपने होम टाउन में मोमोज बेचने शुरू किये जिसकी रेसिपी उन्होंने मुंबई में रहते वक्त अपनी एक दोस्त से सीखा था.वो कटक के झानजिरीमंगला में मोमोज का स्टॉल लगाती हैं और एक दिन में 300 से 400 रूपये कमाती हैं.उन्होंन बताया कि कोरोना महामारी से फैलने तक मेरे पास मुंबई में कई सारे प्रोजेक्ट थे और इन्हीं में से एक प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया था,लेकिन महामारी के दौरान परिस्थितियां और भी खराब हो गईं जिसके चलते कोई नया प्रोजेक्ट नहीं मिल सका और मै फरवरी में अपने होम टाउन आ गई….