बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर कैमरा असिस्टेंट काम कर चुकी सुचिश्मित्रा रौत्रे आज कोरोना महामारी के बाद अपने होम टाउन में पहुंचकर मोमोज बेचने को मजबूर हैं.पिछल साल कोरोना महामारी के समय इस लड़की को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसके चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से फेमस हुए अमिताभ बच्चन और सलमान खान ने भी इसकी मदद की थी..

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में पिछले साल कई लोगों की नौकरियां चलीं गईं.इस दौरान कई लोगों के काम छूट गए. इससे टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर, क्रू मेंबर्स और कैमरापर्सन भी अछूते नहीं रहे.लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड की यंग कैमरा असिस्टेंट सुचिश्मित्रा रौत्रे के पास भी काम नहीं रहा और वह मुंबई से वापिस अपने गांव लौट गई.

लॉकडाउन लगने के बाद सुचिश्मित्रा रौत्रे के पास मुंबई में कमाई का कोई जरिया नहीं बचा था, जिसके बाद वो अपने होमटाउन ओडिशा के कटक में वापिस चली गईं और अब वहां मोमोज बेचकर अपना घर चला रही हैं.हालांकि सिनेमाघर खुल चुके हैं, लेकिन कोई भी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर नए प्रोजेक्ट में हाथ नहीं डाल रहे हैं.

सुचिश्मित्रा रौत्रे अभी 22 साल की हैं,वो पिछल 6 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है.उन्होंने बताया था कि वो कोरोना महामारी के दौर में लगे लॉकडाउन के समय अमिताभ बच्चन और सलमान खान की मदद से अपने घर लौटी थी,उस समय मेरे पास इतने भी पैसे नहीं थे मै अपन घर लौट सकूं.उस दौरान सलमान खान और अमिताभ बच्चन जी ने हमारी पूरी क्रू को फंड दिया जिसकी वजह से हम अपने घर लौट सकें…

घर लौटने के बाद उन्होंने अपने होम टाउन में मोमोज बेचने शुरू किये जिसकी रेसिपी उन्होंने मुंबई में रहते वक्त अपनी एक दोस्त से सीखा था.वो कटक के झानजिरीमंगला में मोमोज का स्टॉल लगाती हैं और एक दिन में 300 से 400 रूपये कमाती हैं.उन्होंन बताया कि कोरोना महामारी से फैलने तक मेरे पास मुंबई में कई सारे प्रोजेक्ट थे और इन्हीं में से एक प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया था,लेकिन महामारी के दौरान परिस्थितियां और भी खराब हो गईं जिसके चलते कोई नया प्रोजेक्ट नहीं मिल सका और मै फरवरी में अपने होम टाउन आ गई….
Leave a Reply
View Comments