उत्तर प्रदेश में पिछले एक माह से कोरोना ने ना जाने कितने घर उजाड़ दिए ,कितने मासूम बच्चों को अनाथ बना दिया और ना जाने ही कितने लोग अभी भी अस्पतालों में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं.
राजधानी लखनऊ की हालत कुछ इस कदर रही कि लोग अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाईयों की कमी और ऑक्सीजन सिलेंडर ना होने की वजह से इधर-उधर भटकते रहे और अपनो की जिंदगी बचाने के लिए 3-3 दिनों तक ऑक्सीजन प्लांट के बाहर लंबी लाइनों में लगे रहे.

लेकिन इन सबके बावजूद लखनऊ के ही एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपनी चिंता ना करते हुए लोगों की मदद करने की ठानी और कई ऐसे लोगों की जिंदगी को बचाया जब वो हार चुके थे.राजधानी लखनऊ के त्रिवेणी नगर में रहने वाले गौरव सोनकर और उनके पिता राकेश सोनकर दोनों ने मिलकर अब तक 200 से अधिक लोगों की जान ऑक्सीजन उपलब्ध कर बचाई है.
गौरव गैसेज के मालिक गौरव सोनकर ने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में मुनाफा भले ही कम हो लेकिन लोगों की जान बचाकर पुण्य कमाया जा सकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए मै और मेरे पिता ने आगे बढ़कर लोगों की हरसंभव मदद करने की ठानी.
Leave a Reply
View Comments