अंधी लड़की बनने की ट्रेनिंग ले रही ये अभिनेत्री..

My Bharat News - Article sonam

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म ब्लाइंड में एक अंधी लड़की का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.फिल्म में अपने रोल को लेकर सोनम किसी भी तरह की कमी को नहीं छोड़ना चाहती इसी के चलते फिल्म के किरदार की बारिकियों को वो काफी गहराई से सीख रही हैं.आपको बताएं कि सोनम इस समय ब्लाइंड शख्स की बॉडी लैंग्वेज से लेकर इशारों में बात करने जैसे चीजों की ट्रेनिंग ले रही हैं.

My Bharat News - Article sk
सोनम कपूर

फिल्म ब्लाइंड की यूनिट से जुड़े एक शख्स का कहना है कि ‘फिल्म के लिए अपने लुक में सटीक दिखने के लिए सोनम कपूर इस समय हेल्दी डाइट पर हैं.फिल्म के शुरू होने को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही फिल्म ही शूटिंग को शुरू कर दिया जाएगा.फिल्म के निर्देशक के साथ एक्ट्रेस कई तरह के विषयों और रिसर्च पर चर्चा कर रही हैं. क्योंकि फिल्म में सोनम का किरदार एक ब्लाइंड लड़की का है, इसके लिए वो अपने एक कोच से किरदार को बेहतरी से निभाने के लिए जबरदस्त ट्रेनिंग ले रही हैं.

My Bharat News - Article sksk
सोनम कपूर ट्रेनिंग

आपको बताएं कि शोम मखीजा द्वारा निर्देशित और सुजॉय घोष द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग के लिए सोनम कपूर अभी ग्लासग्लो में हैं. ये पहली बार है कि जब फिल्म में सोनम कपूर ब्लाइंड लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं.फिल्म में अपने किरदार को लेकर सोनम कपूर इन दिनों फिल्म के डायरेक्टर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त निभा रही हैं ताकि फिल्म में वो अपने किरदार को अच्छे से निभा सकें.