बॉलीवुड में नए साल की पहली शादी वरुण धवन और नताशा दलाल की होने जा रही है.इन दोनों की शादी के मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटिज के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.वरूण धवन ने भले ही अपनी शादी में आमंत्रित करने वालों की सूची छोटी रखी है,लेकिन इसके बाद भी शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंच सकते हैं.

बताया जा रहा है कि वरूण और नताशा की शादी में सलमान खान,शाहरूख खान और करण जौहर भी पहुंच सकते हैं.इसके अलावा कैटरीना कैफ भी शादी में शिरकत कर सकती हैं.रिपोर्टस के मुताबिक धवन और दलाल फैमिली अलीबाग के एक खास रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं, जहां 22 जनवरी से 24 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी.

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वरुण धवन और डेविड धवन ने बॉलीवुड से भी अपने बहुत ही करीबी मित्रों को आमंत्रित किया है. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक शादी में सलमान खान, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज नजर आ सकते हैं.इसके अलावा करण जौहर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, साजिद नाडियाडवाला और शाहरुख खान भी धवन परिवार की खुशी के मौके पर पहुंच सकते हैं.कहा जा रहा है कि धवन फैमिली ने शादी में ज्यादा लोगों को आमंत्रित न करने का फैसला लिया है, लेकिन मुंबई में एक बड़े रिसेप्शन की तैयारी है.इसमें तमाम दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी.

बताया जा रहा है कि अलीबाग के इस रिजॉर्ट काम करने वाले लोगों को धवन फैमिली की ओर से निर्देश दिया गया है कि शादी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना किया जाए.इसकी वजह है कि धवन फैमिली शादी को लेकर पूरी तरह से प्राइवेसी चाहती है.आपको बता दें कि एक्टर वरूण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी कर रहे हैं.दोनों एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं.जिनक शादी 2020 में ही होनी थी लेकिन कोरोना के चलते उनकी इस शादी को टालना पड़ा था.

Leave a Reply
View Comments