वरूण धवन और नताशा की शादी में पहुंचेंगे ये खास मेहमान,22 से 24 जनवरी तक होंगी शादी की रस्में

My Bharat News - Article kmok
वरूण धवन संग नताशा दलाल

बॉलीवुड में नए साल की पहली शादी वरुण धवन और नताशा दलाल की होने जा रही है.इन दोनों की शादी के मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटिज के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.वरूण धवन ने भले ही अपनी शादी में आमंत्रित करने वालों की सूची छोटी रखी है,लेकिन इसके बाद भी शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंच सकते हैं.

My Bharat News - Article oijiu
वरूण धवन और नताशा दलाल

बताया जा रहा है कि वरूण और नताशा की शादी में सलमान खान,शाहरूख खान और करण जौहर भी पहुंच सकते हैं.इसके अलावा कैटरीना कैफ भी शादी में शिरकत कर सकती हैं.रिपोर्टस के मुताबिक धवन और दलाल फैमिली अलीबाग के एक खास रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं, जहां 22 जनवरी से 24 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी.

My Bharat News - Article
सलमान और कैटरीना होंगे शादी में मौजूद

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वरुण धवन और डेविड धवन ने बॉलीवुड से भी अपने बहुत ही करीबी मित्रों को आमंत्रित किया है. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक शादी में सलमान खान, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज नजर आ सकते हैं.इसके अलावा करण जौहर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, साजिद नाडियाडवाला और शाहरुख खान भी धवन परिवार की खुशी के मौके पर पहुंच सकते हैं.कहा जा रहा है कि धवन फैमिली ने शादी में ज्यादा लोगों को आमंत्रित न करने का फैसला लिया है, लेकिन मुंबई में एक बड़े रिसेप्शन की तैयारी है.इसमें तमाम दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी.

My Bharat News - Article
इस लग्जरी रिजॉर्ट में हो सकती है वरूण धवन की शादी

बताया जा रहा है कि अलीबाग के इस रिजॉर्ट काम करने वाले लोगों को धवन फैमिली की ओर से निर्देश दिया गया है कि शादी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना किया जाए.इसकी वजह है कि धवन फैमिली शादी को लेकर पूरी तरह से प्राइवेसी चाहती है.आपको बता दें कि एक्टर वरूण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी कर रहे हैं.दोनों एक दूसरे को बचपन से ही जानते हैं.जिनक शादी 2020 में ही होनी थी लेकिन कोरोना के चलते उनकी इस शादी को टालना पड़ा था.

My Bharat News - Article
वरूण धवन नताशा दलाल