यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है.विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है.बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लाल जी वर्मा और राम अचल राजभर को कुछ दिनों पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

मायावती का कहना है कि पार्टी ऐसे किसी भी नेता को बर्दाशत नहीं करेगी जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा हो.बीते वर्ष भी राज्यसभा चुनाव के दौरान बसपा पार्टी में बड़ा भूचाल देखा गया था.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा के सभी बागी विधायकों से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव पर लंबी चर्चा की है. माना जा रहा है कि बसपा के बागी विधायकों को सपा सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और बहुत जल्द सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सभी बागी विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कराकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा सकते हैं.

आपको बताते चलें कि अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के समय बसपा के खेमे में सेंध लगाने की कोशिश की थी. उस दौरान बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया था और हाल ही में बसपा ने अपने 2 वरिष्ठ विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया है.

Leave a Reply
View Comments