राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से एक ही परिवार के चार टाइगर रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं.बाघ टी -64, बाघिन टी -73 और उसके दो उप-शावकों के बारे में पिछले एक साल से अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि वे कहां हैं?

बताया जा रहा है कि काफी लम्बे समय से लगातार जानवर नॉन टूरिज्म जोन से गायब हो रहे हैं.वहीं विशेषज्ञों की ओर से भी जांच के बाद ग्रामीणों द्वारा जहर देने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है,क्योंकि बाघ अभ्यारण्य में व्यापक चराई लगातार बनी हुई है.

वहींइस वाकये के बाद वन विभाग लापता बाघों को लेकर परेशान है.वन और क्षेत्र के मुख्य संरक्षक ने कहा कि वह इस घटना से अनजान थे.उन्होंने कहा कि वह उप वन संरक्षक से इस पूरे मामले की जानकारी लेंगे.

नेशनल पार्क से इस तरह से चारों लापता टाइगरों का पता लगाने के लिए वन विभाग पूरी कोशिश कर रहा है.शिकारियों पर नजर रखने के लिए पार्कों के चारों ओर कैमरे भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही वनकर्मियों की टीम गठित की गई है जो शिकारियों और वन्यजीवों पर पैनी निगाह रखे हुए हैं.लेकिन अभी तक लापता टाइगरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
Leave a Reply
View Comments