मिर्जापुर का नाम लेते ही छीन गई युवक की नौकरी

My Bharat News - Article

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आयी वेबसीरिज फिल्म मिर्जापुर ने दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया और दर्शकों ने भी फिल्म को भरपूर प्यार देते हुए फिल्म के डायलॉग को काफी ज्यादा कॉपी किया.वहीं फिल्म के किरदार की बात की जाए तो फिल्म में कालीन भईया के रोल को निभाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी को काफी ज्यादा पसंद किया गया.लेकिन किसी शख्स की अगर मिर्जापुर का नाम लेते ही उसकी नौकरी चली जाए तो ये बड़ा ही आश्चर्यजनक लगता है.

My Bharat News - Article
मिर्जापुर स्टेशन

जी हां हम आपको बता दें कि वेब सीरिज फिल्म मिर्जापुर आनलाइन प्लेटफॉर्म पर तो हिट साबित हुई लेकिन असल जिंदगी में मिर्जापुर में रहना ही किसी व्यक्ति के लिए सिर दर्द बन चुका है.दरअसल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का एक जिला है और उसी के नाम पर मिर्जापुर सीरिज बनाई गई थीं.फिल्म में अपशब्दों के साथ ही वहां के लोगों की गुंडों जैसी छवि दिखाई गई, पर्दे पर तो लोगों ने इसे खूब सराहा. वहां की भाषा और तरीकों को भी लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन असल जिंदगी में एक युवक को सिर्फ मिर्जापुर के नाम से नौकरी से निकाल दिया गया.

My Bharat News - Article

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के निवासी दीपू प्रजापति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. मिर्जापुर का नाम लेना उसके लिए एक बड़ी गलती बन गई. दरअसल दीपू नौकरी के लिए पहुंचा था जहां उससे जब पूछा गया कि वह किस जिले से हैं? जब उसने बताया कि वो मिर्जापुर से हैं,वैसे ही उसे जॉब से मना कर दिया गया. शख्स ने बताया कि उसे उसके जिले मिर्जापुर के नाम पर काफी अपमानित किया गया और वहां से निकाल दिया गया. वह एक अस्पताल में नौकरी के लिए गया था. 

My Bharat News - Article kalin bhaiya
पंकज त्रिपाठी

मिर्जापुर वेब सीरीज निर्माताओं के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
दीपू प्रजापति ने अपने साथ हुए इस बर्ताव के बाद वेब सीरीज निर्माताओं को जिम्मेदार बताया है. उसका कहना है कि वेब सीरीज में जो दिखाया गया है इससे जिले की छवि काफी खराब हो रही है. फिल्म में मिर्जापुर को गलत तरीके से दिखाया गया है,और इसी के चलते सीरिज के मेकर्स पर कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई है.इस मामले पर मिर्जापुर के एसपी सिटी संजय वर्मा का कहना है कि शिकायत पर विधिक राय ली जा रही है और जो भी कार्रवाई बनेगी किया जाएगा.

My Bharat News - Article

प्रधानमंत्री से की अपील
युवक ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि को पत्र लिखकर उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया है और उनसे अनुरोध किया है कि वह मिर्जापुर की ऐसी गलत इमेज दिखाने के लिए फिल्म निर्माता पर कार्रवाई करें.