भारत में आज से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है.देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल सम्बोधन के जरिये कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की.पीएम मोदी ने कहा कि देश मे लगने वाले टीकाकरण में सभी का खर्च भारत सरकार की ओर से उठाया जाएगा.पीएम ने बताया कि टीकाकरण अभियान की पुख्ता तैयारियों के लिए सभी राज्य सरकार के सहयोग से देश के कोने-कोने में ट्रायल किए गए हैं.देशवासियों को मै इस टीकाकरण अभियान के शुरूआत की बधाई देता हूं.

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में लोगों को अपनी चपेट में लिया था जिसके चलते हर एक किसी को इस दिन का इंतजार था कि कब कोरोना की वैक्सीन बनकर तैयार होगी और इस महामारी से निजात मिलेगी.ऐसे में आज हर एक देशवासियों के लिए खुशी का दिन है.आज वो वैज्ञानिक,वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेक लोग और डॉक्टर विशेष प्रशंसा के हकदार हैं जो बीते कई महीनों से कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए थे.

पीएम मोदी देशवासियों को सम्बोधित करते हुए भावुक हो गए.देश को कोरोना का टीका सौंपते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी कई महीनों तक अपने परिवार से दूर रहे,वे लोग कई दिनों तक अपने घर नहीं गए.इस दौरान ऐसे भी अनेकों साथी रहें जो इस बीमारी की चपेट में आने के बाद कभी घर नहीं जा पाए.उन साथियों ने एक जीवन को बचाने कि लिए अपने जीवन की आहुति दे दी जिनका त्याग हमें आज समय नहीं भूलना चाहिए.

पीएम मोदी ने अपने सन्देश में ये भी कहा कि हमारे देशवासियों ने जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला किया है उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है.केन्द्र व राज्य की सरकारें,हर सरकारी संस्थान,सामाजिक संस्थान और स्थानीय निकायों ने जिस तरह से मिलकर एकजुटता से काम किया है ये उदाहरण भारत ने आज विश्व स्तर पर पेश किया है.

अपने सम्बोधन के अंत में पीएम मोदी ने देशवासियों को एक बार फिर सन्देश देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी मास्क और दो गज की दूरी अपनानी है,देश के हर एक व्यक्ति को इस बात का प्रण लेना होगा कि दवाई भी,कड़ाई भी जरूरी है.
Leave a Reply
View Comments