देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की हुई शुरूआत,पीएम मोदी ने दिया देशवासियों को खास सन्देश

My Bharat News - Article

भारत में आज से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो गई है.देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल सम्बोधन के जरिये कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की.पीएम मोदी ने कहा कि देश मे लगने वाले टीकाकरण में सभी का खर्च भारत सरकार की ओर से उठाया जाएगा.पीएम ने बताया कि टीकाकरण अभियान की पुख्ता तैयारियों के लिए सभी राज्य सरकार के सहयोग से देश के कोने-कोने में ट्रायल किए गए हैं.देशवासियों को मै इस टीकाकरण अभियान के शुरूआत की बधाई देता हूं.

My Bharat News - Article gjhhj
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में लोगों को अपनी चपेट में लिया था जिसके चलते हर एक किसी को इस दिन का इंतजार था कि कब कोरोना की वैक्सीन बनकर तैयार होगी और इस महामारी से निजात मिलेगी.ऐसे में आज हर एक देशवासियों के लिए खुशी का दिन है.आज वो वैज्ञानिक,वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेक लोग और डॉक्टर विशेष प्रशंसा के हकदार हैं जो बीते कई महीनों से कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए थे.

My Bharat News - Article aas
कोरोना वैक्सीन

पीएम मोदी देशवासियों को सम्बोधित करते हुए भावुक हो गए.देश को कोरोना का टीका सौंपते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी कई महीनों तक अपने परिवार से दूर रहे,वे लोग कई दिनों तक अपने घर नहीं गए.इस दौरान ऐसे भी अनेकों साथी रहें जो इस बीमारी की चपेट में आने के बाद कभी घर नहीं जा पाए.उन साथियों ने एक जीवन को बचाने कि लिए अपने जीवन की आहुति दे दी जिनका त्याग हमें आज समय नहीं भूलना चाहिए.

My Bharat News - Article
सीएम योगी आदित्यनाथ

पीएम मोदी ने अपने सन्देश में ये भी कहा कि हमारे देशवासियों ने जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला किया है उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है.केन्द्र व राज्य की सरकारें,हर सरकारी संस्थान,सामाजिक संस्थान और स्थानीय निकायों ने जिस तरह से मिलकर एकजुटता से काम किया है ये उदाहरण भारत ने आज विश्व स्तर पर पेश किया है.

My Bharat News - Article
कोरोना वैक्सीन की आरती करती हुई महिला

अपने सम्बोधन के अंत में पीएम मोदी ने देशवासियों को एक बार फिर सन्देश देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी मास्क और दो गज की दूरी अपनानी है,देश के हर एक व्यक्ति को इस बात का प्रण लेना होगा कि दवाई भी,कड़ाई भी जरूरी है.