इंतजार खत्म हुआ- KGF Chapter 2 Teaser OUT: शानदार!, पहले ही दिन मिले करोड़ों व्यूज

My Bharat News - Article 2

कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर गुरुवार रात रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के टीजर को सुपरस्टार यश के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया जाना था, यानी 8 जनवरी को. हालांकि इसे एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है .लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ये इस साल की सबसे अहम फिल्म मानी जा रही है. टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी धूम मच गई है. अभी तक इस टीजर में करोडों व्यूज आ चुके हैं. वहीं दर्शकों को ये टीजर काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं.


फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने ट्विटर पर केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर का यूट्यूब लिंक भी शेयर कर टीजर आउट की जानकारी दी है. फिल्म की स्टारकास्ट ने भी टीजर लॉन्च की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर साझा की है.
टीजर को पहले पहले 8 जनवरी यानि यश के जन्मदिन पर सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर लॉन्च करने की तैयारी थी. लेकिन टीजर के लीक होने के डर से इसे एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया. आपको बता दें फिल्म केजीएफ चैप्टर 1. 21 दिसंबर 2018 को रिलीज किया गया था. इसलिए फिल्म के दूसरे भाग यानि केजीएफ चैप्टर टू के टीजर रिलीज की तारीख और समय की घोषणा ठीक 2 साल बाद उसी डेट पर की गई थी.
फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो. इसमें संजय दत्त, यश, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज के साथ कई और कलाकार नजर आने वाले हैं, कन्नड़ सुपरस्टार यश की बात करें तो वह स्टाइल में खड़े होकर गाड़ियां उड़ाते नजर आने वाले हैं.टीजर में रॉकी की मां और उसका बचपन दिखाया गया है…..की कैसे रॉकी की मां ने उसे पाला, फिर बड़े होने का दौर और फिर मां से किया वादा दिखाया गया है. इस वादे को रॉकी फिल्म में पूरा करेगा.
वहीं अगर फिल्म की कमाई की बात की जाए तो, फिल्म के पहले भाग के मुकाबले. दूसरे भाग में बड़ा कारोबार करने की उम्मीद है. निर्माताओं का मानना है कि यह कन्नड़ सिनेमा की पहली 500 करोड़ क्लब वाली फिल्म हो सकती है.