देश में जानलेवा कोरोना महामारी के केस में कमी देखी गई है.कुल 75 दिनों के बाद देश में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आये हैं.कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान कोरोना से बहुत अधिक लोगों की मौत होने के बाद केन्द्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया.जिसके बाद अब कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है.

आपको बता दें कि आईसीएमआर के मुताबिक कोरोना की जांच के लिए कुल 17 लाख 51 हजार 358 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे.जिसके बाद कल तक कुल 38 करोड़ 13 लाख 75 हजार 984 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं.

कोरोना महामारी के दौरान देश में मेडिकल सुविधाओं की पोल-पट्टी खुलने के दौरान लोगों को ऑक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था.जिससे अस्पताल के बाहर ही कोरोना मरीजों को दम तोड़त हुए देखा गया था.

कोरोना के कम होते केस को देखते हुए माना जा रहा है कि देश में कोविड टीकाकरण का अभियान अब गति पकड़ चुका है.साथ ही केन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को कहा गया है कि जितनी अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग जाएगी कोरोना का खतरा उतना ही कम होता चला जाएगा..
Leave a Reply
View Comments